UP Election 2022: भाजपा पर बरसे अखिलेश, बोले- लखीमपुर खीरी कांड आजाद भारत में जलियावाला बाग कांड की तरह, जिसमें किसानों को कुचला गया

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में 2 चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है। तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को होना है। जिसकी वजह से तीसरे चरण का चुनाव प्रचार थम गया है। लेकिन अन्य चरणों के लिए प्रचार जोरों पर हैं। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) शनिवार को लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में जनसभा करने पहुंचे हैं। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने बड़ा बयान दिया है। सपा चीफ ने कहा कि लखीमपुर खीरी का कांड आजाद भारत में जलियावाला बाग कांड की तरह हुआ, जिसमें किसानों को कुचला गया।

अखिलेश यादव ने खीरी कांड को लेकर भारतीय जनता पार्टी को जमकर घेरा। अखिलेश ने कहा कि जिन्हें जमानत मिल गई है, उन्हें जनता की अदालत में भी जमानत नहीं मिली है। सभी जगहों पर जनता बीजेपी की जमानत जब्त करेगी। इस दौरान अखिलेश यादव ने दावा किया कि चौथे चरण के समापन तक जनता समाजवादी पार्टी और उसके गठबंधन को पूर्ण बहुमत देगी। बीजेपी ने यूपी में किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन प्रदेश के एक भी किसान को उनकी योजनाओं का लाभ नहीं मिला है।

अखिलेश यादव ने कहा कि तिकुनिया कांड के लिए मंत्री पुत्र और भाजपा की सरकार जिम्मेदार है। मंत्री पुत्र की जमानत पर टिप्पणी करते हुए अखिलेश ने कहा यह लोग जमानत इतनी जल्दी इसलिए करा रहे हैं क्योंकि इनको मालूम है कि सरकार बदलने वाली है। सरकार बनी तो पैरवी भी ढंग से होगी। इन अपराधियों को सजा दिलाने का काम किया जाएगा। अखिलेश ने कहा कि कौन भूल सकता है कि दिल्ली में कितना बड़ा आंदोलन चला।

बैरिकेडिंग लगा दी गई। ट्रैक्टरों में डीजल नहीं मिलता था। घरों पर पुलिस लगी थी। पर किसान पीछे नहीं हटे। काले कानून पीछे हटाने पड़ गए। अखिलेश ने कहा कि कि अगर काका गए हैं तो बाबा भी जाएंगे। अखिलेश ने काका का मतलब काले कानून बताया। अखिलेश यादव ने कहा कि बाबा कह रहे हैं कि गर्मी निकाल देंगे। तीसरे चरण का वोट पड़ जाने दो। गर्मी निकालने वालों की जनता भाप निकाल देगी।

Also Read: UP Election 2022: जालौन में अखिलेश ने BJP पर साधा निशाना, बोले- परिवारवाला ही समझ सकता है परिवारों का दर्द

अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने 300 यूनिट बिजली देने का ऐलान किया और उसी दिन से भाजपा की बिजली गुल हो गई। अखिलेश ने कहा गन्ना किसानों के भुगतान के लिए फार्मर कॉर्पस फंड बना रहे हैं, जिससे 15 दिन के अंदर गन्ना किसानों को भुगतान मिल सके।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )