उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के पांचवें चरण में आज 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया है। इस चरण में मैदान में उतरे 693 प्रत्याशियों में 90 महिलाएं हैं। पांचवें चरण में 2.25 मतदाताओं में 1.20 करोड़ पुरुष, 1.05 करोड़ महिला और 1727 तृतीय लिंग (थर्ड जेंडर) हैं। इस बीच अति संवेदनशील माने जाने वाले प्रतापगढ़ (Pratapgarh) के कुंडा में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी गुलशन यादव (SP Candidate Gulshan Yadav) पर हमला करने की खबर सामने आ रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, प्रतापगढ़ के कुंडा में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी गुलशन यादव पर उनके गांव मानिकपुर क्षेत्र करेती में उस समय हमला हुआ, जब वह रघुराज समर्थक कुंडा के साके सरदार को देखकर भड़क गए। इसी बात को लेकर मारपीट हुई। कहा जा रहा है कि साके सरदार आदि ने गुलशन पर हमला कर दिया।
प्रतापगढ़ जिले की विधानसभा कुंडा-246 में सपा प्रत्याशी गुलशन यादव पर हमला हुआ है जिला प्रशासन और चुनाव आयोग तत्काल संज्ञान लें @ECISVEEP @ceoup @dmpratapgarh @pratapgarhpol @aajtak @ndtvindia @TimesNow @News18India @Republic_Bharat @brajeshlive @ABPNews @ZeeNews https://t.co/eVQonYIg65
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 27, 2022
गुलशन यादव को पीटने वाला रघुराज प्रताप राजा भैया का समर्थक है। मौके पर पुलिस फोर्स पहुंच गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ नितिन बंसल के मुताबिक गुलशन यादव पूरी तरह सुरक्षित अपने घर में है। सपा जिलाध्यक्ष के साथ हल्की कहासुनी हुई थी मौके पर मौजूद है। स्थिति शांतिपूर्ण है।
समाजवादी पार्टी ने राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल पर कुंडा विधानसभा के कई बूथों में फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया है। सपा ने चुनाव आयोग से शिकायत भी की है। सपा का आरोप है कि प्रतापगढ़ जिले की कुंडा विधानसभा-246 के बूथ संख्या 156, 157, 158 ग्राम सभा बेंती में जनसत्ता दल के कार्यकर्ता फर्जी वोटिंग करवा रहे हैं और मतदाताओं को धमकी दे रहे हैं। जनसत्ता दल के लोग बूथ में जाकर धमकी दे रहे हैं। चुनाव आयोग तथा जिला प्रशासन संज्ञान ले।
बता दें कि पांचवें चरण के मतदान में पहले दो घंटे यानी सात से नौ बजे के बीच में 12 जिलों की 61 सीटों पर 8.02 प्रतिशत मतदान हो गया था। इसमें भी सर्वाधित मत कौशांबी जिले में पड़े हैं जबकि बाराबंकी में वोटर काफी सुस्त हैं। कौशांबी में 11.40 प्रतिशत मतदान हो गया। बाराबंकी में 6.20 प्रतिशत वोट ही पड़े। सात से नौ बजे के बीच में अमेठी में 8.65, अयोध्या में 9.44, बहराइच में 7.51, बाराबंकी में 6.20, चित्रकूट में 8.78, गोंडा में 8.29, कौशांबी में 11.40, प्रतापगढ़ में 7.75, प्रयागराज में 7.07, रायबरेली में 7.48, श्रावस्ती में 9.65 और सुलतानपुर में 8.58 प्रतिशत मतदान हो गया था।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )