UP Election 2022: भाजपा प्रत्याशी दया शंकर सिंह के काफिले पर हमला, सपा प्रत्याशी नारद राय का भतीजा गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले की नगर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी व प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह (BJP Candidate DayaShankar Singh) के काफिले पर बुधवार की देर रात हमला हुआ है। यह हमला दुबहर थाना इलाके के आखार में रात करीब 12:30 बजे हुआ। हमले में उनके साथ चल रहे भाजपा नेता टुनजी पाठक का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।

बीजेपी प्रत्याशी दयाशंकर सिंह पर हमला करने के आरोप में सपा उम्मीदवार के भतीजे को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि मामले में इस विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नारद राय के समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज कर राय के भतीजे को गिरफ्तार किया गया है।

दुबहर थाने के प्रभारी राज कुमार सिंह ने बताया कि बीजेपी के बलिया सदर विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार और पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह की शिकायत पर देर रात सपा उम्मीदवार एवं पूर्व मंत्री नारद राय के अज्ञात समर्थकों के खिलाफ हमला करने, रास्ता रोकने, वाहन को क्षति पहुंचाने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि हमले में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। पुलिस ने नारद राय के भतीजे आशीष राय को गिरफ्तार किया है।

दयाशंकर सिंह ने शिकायत में कहा है कि वह बलिया सदर विधानसभा क्षेत्र के अखार गांव में रात साढ़े 11 बजे चुनाव प्रचार कर लौट रहे थे, तभी सपा उम्मीदवार नारद राय के समर्थकों ने उनका रास्ता रोककर हमला कर दिया। इस दौरान वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। दयाशंकर सिंह का आरोप है कि यह उनकी हत्या की बड़ी साजिश थी, जिसमें वह बाल-बाल बच गए।

Also Read: UP Election 2022: शुरू हुआ 10 जिलों की 57 सीटों पर मतदान, वोट डालकर CM योगी बोले- BJP बनाएगी जीत का रिकॉर्ड

इस बीच लखनऊ में पंजीकृत एक वाहन और उसके ड्राइवर को पकड़ लिया गया है। पकड़ा गया वाहन नगर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी नारद राय के काफिले का है और लखनऊ में पंजीकृत है। दयाशंकर सिंह ने आरोप लगाया है कि जिस तरीके से कृष्णानंद राय की हत्या की गई, उसी तरीके से मेरी हत्या करने की साजिश रची गई है। मेरे साथ वाई श्रेणी की सुरक्षा है और निजी सुरक्षा गार्ड भी हैं। इसी वजह से हमलावर भाग गए। जिस प्रत्याशी का वाहन है उसके संबंध मुख्तार अंसारी से हैं। उन्होंने कहा कि इस साजिश के पीछे मुख्तार अंसारी भी हो सकते हैं।

बता दें कि दयाशंकर सिंह बलिया की सदर सीट से बीजेपी के उम्मीदवार हैं। दयाशंकर सिंह पिछले कुछ समय से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। पिछले दिनों वो और उनकी पत्नी स्वाति सिंह दोनों ही बीजेपी से टिकट की दावेदारी कर रहे थे, जिसके बाद पति पत्नी का झगड़ा सबके सामने आ गया था। हालांकि बीजेपी ने स्वाति सिंह का टिकट काट दिया है और दयाशंकर सिंह को बलिया से टिकट देकर चुनाव लड़ने का मौका दिया।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )