उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) के दूसरे चरण के मतदान के दौरान संभल (Sambhal) जनपद में हिजाब की आड़ में फर्जी मतदान (Fake Voting) का आरोप लगाते हुए भाजपा प्रत्याशी राजेश सिंघल (BJP Candidate Rajesh Singhal) सड़क पर धरने पर बैठ गए। इस दौरान पुलिस ने समझा बुझाकर धरने से उठाया। वहीं, इसके बाद सनातन पब्लिक स्कूल में बने मतदान केंद्र पर पहुंचकर भाजपाइयों ने फर्जी मतदान कराने का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। सूचना पाकर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के पुत्र भी वहां पहुंच गए और उनसे भाजपाइयों की नोकझोंक हो गई। पुलिस ने किसी तरह लाठियां फटकार लोगों को खदेड़ा।
सूत्रों ने बताया कि संभल विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी राजेश सिंघल मतदान के अंतिम घंटे में बाल विद्या मदिर के मतदान केंद्र पहुंचे। यहा उन्होंने यह कहते हुए हंगामा खड़ा कर दिया कि हिजाब की आड़ में फर्जी मतदान किया जा रहा है। इसके बाद वह समर्थकों के साथ मतदान केंद्र के बाहर सड़क पर आकर धरने पर बैठ गए। इसकी जानकारी होने पर कोतवाल पंकज लवानियां मौके पर पहुंचे।
संभल के बालविद्या मंदिर बूथ पर भाजपा प्रत्याशी राजेश सिंघल , बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठे धरने पर, फर्जी वोटिंग का आरोप… pic.twitter.com/zb9PvlyAba
— Rajendra Dev ! राजेन्द्र देव (@rajendradev6) February 14, 2022
उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी राजेश सिंघल को समझा बुझाकर धरने से उठाया। इसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सनातन पब्लिक स्कूल में यह कहते हुए हंगामा शुरू कर दिया कि यहां पर पीठासीन अधिकारी समाजवादी पार्टी के पक्ष में फर्जी मतदान करा रहे हैं। इसे लेकर काफी देर तक मतदान केंद्र के बाहर हंगामा होता रहा। जानकारी पर कोतवाल मौके पर पहुंच गए।
उधर, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी इकबाल महमूद के बेटे सुहेल इकबाल भी मौके पर पहुंच गए और वह सीधे मतदान केंद्र में चले गए। यह देख बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दोबारा हंगामा किया और वह भी मतदान केंद्र के भीतर पहुंच गए। इस दौरान दोनों के बीच नोकझोंक शुरू हो गई। पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को पहले मतदान केंद्र से बाहर निकाला और फिर सपा प्रत्याशी के बेटे को भी भेज दिया। मतदान का समय खत्म होने पर ईवीएम को पुलिस वाहन में रखकर ले गई, तब जाकर हंगामा शांत हुआ।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )