UP Election 2022: बसपा ने 12 सीटों पर घोषित किए नाम, पहले चरण की 7 सीटों पर बदले उम्‍मीदवार

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) की तारीख नजदीक आने के साथ ही तमाम राजनीतिक दल अपने-अपने उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं। वहीं, बहुजन समाज पार्टी (BSP) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने बुधवार की रात पहले चरण में होने वाले मतदान के लिए बची हुई पांच सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा करने के साथ ही सात सीटों पर प्रत्याशी बदल दिए हैं।

कहा जा रहा है कि नए बनते बिगड़ते समीकरणों को देखते हुए बसपा ने अपने प्रत्याशियों में बदलाव किया है। बहुजन समाज पार्टी ने बुधवार रात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 12 और प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। इससे पहले पार्टी ने 15 जनवरी को पहले चरण के लिए 53 प्रत्याशियों की सूची जारी की थी।

Also Read: UP Election 2022: अखिलेश यादव का बड़ा ऐलान- सपा की सरकार बनने पर UP की महिलाओं को सलाना देंगे 18 हजार रुपए

पहले चरण में 58 सीटों पर चुनाव होना है। पार्टी ने 12 प्रत्याशियों की जो दूसरी सूची जारी की है, उसमें पहली लिस्ट में शामिल सात प्रत्याशियों को बदला गया है जबकि बची हुई पांच सीटों पर उम्मीदवार घोषित किये गए हैं। बहुजन समाज पार्टी की दूसरी सूची में खतौली से माजिद सिद्दीकी की जगह करतार सिंह भड़ाना, गाजियाबाद से सुरेश बंसल के स्थान पर कृष्ण कुमार शुक्ला को उम्मीदवार बनाया गया है।

वहीं, गढ़मुक्तेश्वर से मोहम्मद आरिफ के स्थान पर मदन चौहान और खैर (सुरक्षित) सीट पर प्रेमपाल सिंह जाटव की बजाय चारुकेन केन को प्रत्याशी घोषित किया गया है। मथुरा सीट से जगजीत चौधरी की जगह सतीश कुमार शर्मा, एत्मादपुर से सर्वेश बघेल के स्थान पर प्रबल प्रताप सिंह उर्फ राकेश बघेल और आगरा उत्तरी सीट से मुरारी लाल गोयल की जगह शब्बीर अब्बास को प्रत्याशी बनाया गया है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )