UP Election 2022: CM योगी ने दी सपा चीफ को चुनौती, बोले- अपर्णा यादव से बहस कर लें अखिलेश, पता चल जाएगी अपनी योग्यता

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को बड़ी चुनौती दी है। सीएम योगी ने कहा कि अगर अखिलेश खुद को योग्य मानते हैं तो अपर्णा यादव (Aparna Yadav) से बहस करके देख लें। एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि अपर्णा यादव परिवार की बहू बनने से पहले भी सामाजिक कार्यों से जुड़ी रही हैं। उन्होंने कहा कि 20 से ज्यादा परिवार के सदस्य थे, लेकिन हमने अपर्णा यादव को ही लिया, क्योंकि वह उनमें सबसे ज्यादा योग्य थीं। सीएम ने कहा कि अखिलेश यादव अगर अपर्णा यादव से बहस कर लें तो पता चल जाएगा कि किसकी योग्यता ज्यादा है।

खुद पर ठाकुरवाद के लग रहे आरोपों का भी सीएम योगी आदित्यनाथ ने बेबाकी से जवाब दिया। उन्होंने कहा कि मैं इसे लेकर हीनभावना में नहीं रहता हूं। गर्व है कि मैं क्षत्रिय कुल में पैदा हुआ और फिर संन्यास ले लिया। सच्चा क्षत्रिय तो वही है, जो छत्र बनकर गरीब, दीन दुखियों के कल्याण के लिए अपने जीवन को होम कर दे। उन लोगों की मानसिकता पर तरस आता है, जो मेरी जाति पर बात करते हैं।

Also Read: कुशीनगर हादसा: CM योगी ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता का ऐलान

सीएम योगी ने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं उच्च कुल में पैदा हुआ हूं। भारत का हर नागरिक ऐसे कुल में पैदा हुआ है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत में हर व्यक्ति को अच्छे कुल को माना गया है। उन्होंने कहा कि महाभारत में भी कहा गया है कि भारत में जन्म लेना दुर्लभ है और उसमें भी मनुष्य के रूप में पैदा होना।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने ब्राह्मण बनाम ठाकुर की लड़ाई को भी गलत करार दिया। उन्होंने कहा कि ऐसी कभी कोई लड़ाई रही ही नहीं। दूसरी पार्टी के नेताओं के भाजपा में आने पर चाल, चरित्र और चेहरा बदलने के सवाल पर सीएम योगी ने कहा कि आज भी हमारी नीति है कि कोई किसी का बेटा या बेटी है तो उस आधार पर हम उसे टिकट नहीं देते हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )