UP Election 2022: CM योगी ने SP पर साधा निशाना, बोले- अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट के आतंकियों से समाजवादी पार्टी का कनेक्शन

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर राजनीतिक दलों के आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिल जारी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने गुजरात के अहमदाबाद में साल 2008 में हुई आतंकी घटना को लेकर वहां के न्यायालय का फैसला आने के बाद समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) पर जमकर निशाना साधा। सीएम योगी ने कहा कि अहमदाबाद में सीरियल ब्लास्ट हुए थे, इस आतंकी घटना में दर्जनों लोग मारे गए थे। इस सीरियल ब्लास्ट में शामिल कुछ आतंकियों का संबंध आजमगढ़ से था। कुछ आतंकवादियों को फांसी तो कुछ को आजीवन कारावास की सजा हुई है। जिन्हें सजा हुई है, उनका संबंध समाजवादी पार्टी से है। समाजवादी पार्टी नहीं, यह दंगावादी पार्टी है।

सपा पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा कि विकास की सोच न होने के कारण पूरे प्रदेश को अराजकता की भट्टी में झोका गया। उसकी कीमत को लंबे समय तक प्रदेश ने चुकाया है। आज आप देख सकते हैं कि पांच साल में यूपी के अंदर कोई दंगा नहीं हुआ। दंगाईयों को मालूम है कि दंगा करेंगे तो अगले दिन उनके पोस्टर चौरोहे पर छपेंगे और तीसरे दिन घर में नोटिस पहुंच जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पांच वर्ष में प्रदेश में कोई आतंकी घटना नहीं घटित हुई, क्योंकि आतंकियों को मालूम है अगर किसी ने आतंकी घटना को अंजाम दिया। न केवल आतंकवादी की ही नहीं उसके प्रश्रयदाता का क्या हाल हाेगा यह सोचकर भारत विरोधी गतिविधियों में लिप्त लोगों की रूहें कांप जाती होंगी। वर्ष 2017 के पहले प्रदेश को जाति के नाम पर, क्षेत्र और मत और मजहब के आधार पर यहां के सामाजिक ताने बाने को इतना छिन्न भिन्न कर दिया गया था, कि हर तीसरे दिन एक दंगा होता था। महीनों कर्फ्यू लगा रहता था। बाजारों में बमबाजी होती थी। गुंडागर्दी का नग्न तांडव होता था।

Also Read: UP Election 2022: अयोध्या में सपा प्रत्याशी अभय सिंह गिरफ्तार, सपा-भाजपा समर्थकों में हुई थी झड़प, फायरिंग और तोड़फोड़

सीएम योगी ने कहा कि पहले गरीबों का पैसा इत्र वाले मित्र के घर पहुंच जाता था। विकास के नाम पर डकैती डाली जाती थी। गरीब देखता रह जाता था और कल्याणकारी योजनाओं का बंदरबांट हो जाता था। पहले महोत्सव के नाम पर भददा मजाक होता था। आज दीपोत्सव होता है। यूपी के अंदर समाजवादी पार्टी की सरकार के समय पांच साल में केवल 18 हजार गरीबों के मकान स्वीकृत हुए थे। किसी गरीब, दलित को मकान नहीं मिला था। पांच वर्ष के दौरान भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश के अंदर 45 लाख 50 हजार गरीबों को एक-एक आवास उपलब्ध कराया है। यहीं नहीं 2.61 करोड़ लोगों को शौचालय , 1.21 लाख मजरों तक विद्युतीकरण कर 23 लाख परिवार को बिजली दी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )