भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व स्टार प्रचारक जेपी नड्डा (JP Nadda) सोमवार को जौनपुर (Jaunpur) के मछलीशहर विधानसभा क्षेत्र के खोइरी गांव में बीजेपी पत्याशी मेंहीलाल गौतम के लिए जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे आज मछलीशहर में आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और अपने मेंहीलाल गौतम के लिए आप से आशीर्वाद मांगने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। चौकिया धाम में विराजमान शीतला माता को मैं नमन करता हूं। हमारे यहां के क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी बनारसी राम को भी नमन करता हूं। ऐसी क्रांतिकारी भूमि को मैं नमन कर आपका आशीर्वाद मांगता हूं।
जेपी नड्डा ने विपक्ष पर जमकर बोला हमला
जनसभा को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अपने किए कामों का रिपोर्ट कार्ड लेकर जाने की ताकत किसी और दल के नेता में नहीं है। ये हिम्मत सिर्फ भाजपा के कार्यकर्ता में ही है। जो कहा था, वो किया है। जो कहेंगे, वो करेंगे, ये ताकत सिर्फ भाजपा में है। गांव, गरीब, वंचित, पीड़ित, शोषित, समाज के अंतिम पायदान पर खड़ा व्यक्ति, महिलाएं, युवा, किसान की चिंता करने वाली अगर कोई पार्टी है तो वो भाजपा है।
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जौनपुर के मछलीशहर में जनसभा को संबोधित करते हुए… #पूर्वांचल_में_कमल https://t.co/vq6KucX9K3
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) February 28, 2022
समाजवादी पार्टी पर साधा निशाना
इस दौरान जेपी नड्डा ने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेताओं ने राम भक्तों पर गोली चलवाई थी। इसका आपको जवाब देना है। मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से मुक्ति दिलाने के लिए मोदीजी ने ताकत दिखाई। आज पूर्वांचल में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे, गोरखपुर में गोरखपुर एक्सप्रेस वे के साथ ही कई एक्सप्रेस वे बन रहे हैं। जिस पर हमारे नौजवान धड़ाधड़ मोटरसाइकिल लेकर दौड़ रहे हैं।
समाजवादी पार्टी सहित अन्य दल मुस्लिम महिलाओं का भला नहीं चाहते हैं। आज 80 फीसद तीन तलाक की घटनाएं घट गई हैं। यह काम मोदीजी ने मुस्लिम महिलाओं के लिए किया है। पहले तलाक-तलाक-तलाक हमेशा होते रहते थे। आज मुस्लिम महिलाएं इज्जत की जिंदगी जी रही हैं। इन्हें किसी ने इज्जत देने का काम किया है नरेंद्र मोदी ने दी है। केंद्र सरकार मोदी सरकार ने युवाओं की चिंता करते 60 लाख नौकरियां देगी। आज देश, उत्तर प्रदेश और मछलीशहर बदल रहा है। पहले उत्तर प्रदेश सातवें नंबर पर था आज योगी जी ने इससे पहले नंबर पर कर दिया है।
जेपी नड्डा ने का कि सदियों पहले जब महामारी आती थी, तब लोग बीमारी से ज्यादा भुखमरी से मर जाते थे। कोरोना महामारी के समय मोदी जी ने गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत गरीबों को पांच किलो गेहूं/चावल प्रति व्यक्ति देने का काम किया। यूपी में योगी जी ने अलग से गेहूं, चावल, नमक, तेल, चना गरीबों को देने का काम किया। यूपी में मोदी जी का भी और योगी जी का भी अनाज गरीबों को मिल रहा है, ये होती है डबल इंजन सरकार की ताकत।