उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) के तीसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो गए हैं। राज्य के 16 ज़िलों की 59 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। लोग सुबह 7 बजे से वोट डालने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। वहीं, कानपुर में मतदान के दौरान मेयर प्रमिला पांडेय (Mayor Pramila Pandey) ने निर्वाचन आयोग के नियमों को दरकिनार कर वोट डालते हुए अपनी तस्वीर शेयर कर दी। उन्होंने ईवीएम में भाजपा को वोट देने की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी, जो अब वायरल हो रही है।
मेयर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश
फोटो वायरल होते ही निर्वाचन आयोग ने संज्ञान लेते हुए मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा को कार्रवाई के आदेश दिए, जिसके बाद डीएम नेहा शर्मा ने मेयर प्रमिला पांडेय के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। महापौर सिविल लाइंस स्थित हडसन पोलिंग सेंटर में वोट डालने गई थीं।
बता दें कि मतदान करते हुए EVM की तस्वीर लेना सख्त मना है। ऐसा करने वाले शख्स के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाता है। निर्वाचन आयोग के सख्त निर्देश के मुताबिक बूथ के अंदर कोई भी मोबाइल नहीं ले जा सकता है। आम लोगों को भी बूथ पर मोबाइल ले जाने से रोका जा रहा है। बावजूद इसके महापौर बूथ के अंदर मोबाइल लेकर गईं और ईवीएम में वोट डालते हुए फोटो खिंचवाई।
तीसरे चरण में हाथरस, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, फर्रूखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर और महोबा जिलों में मतदान जारी है। यूपी में सुबह 9 बजे तक 8.15 फीसदी मतदान हुआ है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )