उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी (Mafia Mukhtar Ansari) ने मऊ सदर विधानसभा सीट से अपना नामांकन पत्र खरीद लिया है। इस बार मुख्तार अंसारी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की ओर से विधानसभा चुनाव (Assembly Election) लड़ेंगे। नामांकन के लिए बांदा जेल से संबंधित प्रपत्र मुख्तार अंसारी द्वारा दो सेट में भरा जाएगा। इसके बाद नामांकन दाखिल किया जाएगा।
मुख्तार अंसारी के वकील दरोगा सिंह ने बताया कि मुख्तार अंसारी के लिए दो सेट में पर्चा खरीदा गया है और वह सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के बैनर और समाजवादी पार्टी के गठबंधन के प्रत्याशी होंगे। अब मऊ सदर विधानसभा सीट से माफिया मुख्तार अंसारी के सुभासपा के सिंबल पर चुनाव लड़ना तय हो गया है।
मुख्तार अंसारी वर्तमान में बांदा जेल में बंद हैं, लेकिन वे चुनाव लड़ते रहे हैं और जीते भी हैं। मऊ सदर विधानसभा सीट बुनकर बाहुल्य क्षेत्र है, जहां से मुख्तार अंसारी करीब 25 सालों से लगातार विधायक हैं। एक बार फिर वह चुनावी मैदान में उतर रहे हैं। बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी का छठवीं बार नामांकन करना अब मऊ सदर सीट पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
इससे पहले मंगलवार का विधायक के वकील दरोगा सिंह ने एमपी-एमएलए कोर्ट में आवेदन कर नामांकन के लिए सहमति पत्र दाखिल किया था। वकील ने कोर्ट से मुख्तार अंसारी के नामांकन के लिए उनके अधिवक्ता, नोटरी वकील, प्रस्तावक, समर्थक व फोटोग्राफर सहित कुल 22 लोगों को बांदा जेल में दाखिल होने की अनुमति मांगी थी। ताकि उनका दो सेट के नामांकन पत्र पर हस्ताक्षर एवं उसका सत्यापन बांदा जेल अधीक्षक से कराया जा सके। अभी इस मामले की गुरुवार को सुनवाई हो ही रही थी। इस बीच मुख्तार के वकील ने दो सेट में नामांकन पत्र खरीद कर सियासी गर्माहट बढ़ा दी है।