UP Election 2022: मायावती ने BJP पर साधा निशाना, बोलीं- अपनी संकीर्ण मानसिकता छोड़ें भाजपा के लोग, तभी देश का भला संभव

बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Mayawati) ने रविवार को किसानों और बेरोजगारों की आत्महत्या का मामला उठाते हुए सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी को कटघरे में खड़ा कर दिया। मायावती ने कहा कि भाजपा के लोग अपनी संकीर्ण सोच व मानसिकता को त्याग दें, तभी देश का कुछ भला हो सकता है।

उत्तर प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनावों के बीच रविवार को बसपा प्रमुख मायावती ने सत्तारूढ़ भाजपा पर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया कि कर्ज में डूबे एवं घुट कर जीवन जीने को मजबूर किसानों द्वारा आत्महत्या की खबरें विचलित करती हैं, किन्तु अब बेरोजगार युवाओं द्वारा भी आत्महत्या करने की विवशता ने राष्ट्रीय चिंता, बेचैनी व आक्रोश को और बढ़ा दिया है। फिर भी विकास व इंडिया शाइनिंग आदि जैसा भाजपा का दावा कितना उचित है।

वहीं, एक अन्य ट्वीट कर बसपा सुप्रीमो ने कहा कि साथ ही, भाजपा द्वारा संसद में भी बेरोजगारी की ज्वलन्त राष्ट्रीय समस्या से इनकार करना इनकी यह गलत व अहंकारी सोच नहीं है तो और क्या है? कौन युवा बेरोजगारी का ताना व अपमान सहना चाहता है? भाजपा के लोग अपनी संकीर्ण सोच व मानसिकता को त्याग दें, तभी देश का कुछ भला संभव है।

बता दें कि इससे पहले औरैया में जनसभा को संबोधित करते हुए भी मायावती ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर भाजपा पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि महंगाई तेजी से बढ़ी, गैस-पेट्रोल समेत अन्य जरूरी वस्तुओं के दाम तेजी से बढ़े हैं। डबल इंजन की सरकार को अलग करने के बाद ही प्रदेश का विकास हो सकता है।

Also Read: अमरोहा: BSP उम्मीदवार नावेद अयाज पर जानलेवा हमला, बाइक सवार युवकों ने कार पर की कई राउंड फायरिंग

बसपा चीफ ने कहा कि धरातल पर रोजगार के क्षेत्र में कोई कार्य नहीं हुआ है, सिर्फ बातें ही की जाती रही हैं। लोकतंत्र के हाथ फैसला है, एक बार फिर पुराना विश्वास जताएं। उन्होंने कहा कि बसपा ने भूमिहीनों को भूमि दी, दलित और पिछड़ों को आगे बढ़ाया। अगर फिर सत्ता में आए तो हर वर्ग को रोजी-रोटी मिलेगी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )