उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के सातवें व अंतिम चरण का मतदान जारी है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी समेत पूर्वांचल के 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। इस बीच यूपी सरकार में राज्यमंत्री और वाराणसी (Varanasi) उत्तर से भाजपा प्रत्याशी रवींद्र जायसवाल (BJP Candidate Ravindra Jaiswal) ने आरोप लगाया है कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को जानबूझकर बंद रखा गया था। मालदहिया, वाराणसी के एक बूथ पर मतादन में 40 मिनट की देरी की गई। भाजपा प्रत्याशी अपनी पत्नी और परिवार के सदस्यों के साथ यहां राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में वोट डालने आए थे।
मिली जानकारी के अनुसार, ईवीएम खराब होने के कारण मंत्री रवींद्र जायसवाल करीब आधे घंटे तक इंतजार करने के बाद वोट डाल पाए। मतदान में हुई देरी पर वह भड़क गए। उन्होंने डीएम से मामले की शिकायत की। साथ ही मतदान अधिकारी पर जानबूझकर मशीन को बंद करने का आरोप लगाया है।
UP minister Ravindra Jaiswal casts his vote at Government Girls Inter College, Maldahiya in Varanasi
Voting was delayed by around 40 mins at booth no 311 after the main power switch connected to the EVM remained off due to negligence by the polling officer here, he says. pic.twitter.com/RSTU5owbHO
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 7, 2022
इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान रवींद्र जायसवाल ने कहा कि यहां ड्यूटी पर जो अधिकारी है उसने जानबूझकर बदमाशी की। विशेषज्ञों की टीम ने बताया कि ईवीएम में कोई खराबी नहीं है। 40 मिनट से मशीन का मुख्य बटन ऑफ कर रखा था। ये जांच का विषय है। जिलाधिकारी ने कहा है कि चुनाव का समय 40 मिनट बढ़ा दिया जाएगा।
Also Read: UP Election 2022: अंतिम चरण का मतदान जारी, सुबह 9 बजे तक 8.58 फीसदी वोटिंग
वहीं, समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए रवींद्र जायसवाल ने कहा कि सीएम योगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों से प्रभावित होकर आज पूरे उत्तर प्रदेश में जनता चुनाव लड़ रही है। समाजवादी पार्टी को ओवर कॉन्फिडेंस है। ओवर कॉन्फिडेंस धोखा देता है। रविंद्र जायसवाल ने दावा किया कि हम वाराणसी में सभी सीटें जीतेंगे।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )