यूपी चुनाव 2022: अयोध्या का मुसलमान भी देगा CM योगी को वोट, इकबाल अंसारी ने कहा- BJP सरकार में हमारी कौम को नहीं हुई कोई तकलीफ

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के अयोध्या से चुनाव लड़ने की चर्चाएं तेज हो गई हैं। सीएम योगी के अयोध्या से चुनाव लड़ने का बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी (Iqbal Ansari) ने समर्थन किया है। इकबाल अंसारी ने दावा किया है कि सीएम योगी अयोध्या में विकास की गति को और बढ़ाएंगे। अयोध्या का मुसलमान भी योगी को वोट देगा।

मुस्लिम कौम योगी आदित्यनाथ के साथ

इकबाल अंसारी ने कहा कि हमारी कौम योगी के साथ है, 5 साल में बहुत बदलाव आया है। बीजेपी की सरकार में मुसलमानों को किसी तरह की तकलीफ नहीं हुई है और न ही किसी तरह का कोई दंगा नहीं हुआ है। अंसारी ने कहा कि अयोध्या में विकास अब शुरू हुआ है और जनता की मांग है कि योगी चुनाव लड़ें।

Also Read: यूपी चुनाव 2022: BJP ने तय किए 172 उम्मीदवार, CM योगी, केशव मौर्य और दिनेश शर्मा को भी चुनावी मैदान में उतारने की तैयारी

जानकारी के अनुसार, भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने मैराथन बैठक के बाद पहले तीन चरणों के लिए करीब 170 प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगा दी है। कहा जा रहा है कि सीएम योगी के साथ ही दोनों डिप्टी सीएम भी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। सीएम योगी अयोध्या से, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को सिराथू विधानसभा सीट से और दिनेश मौर्य लखनऊ को लखनऊ की किसी सीट से चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है।

Also Read: UP Election 2022: प्रियंका गांधी वाड्रा ने जारी की 125 उम्मीदवारों की लिस्ट, उन्नाव रेप पीड़िता की मां को भी मिला टिकट

डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने दावा किया है कि इस बार के विधानसभा चुनाव में भाजपा 2017 से भी बड़ी जीत दर्ज करेगी।शुक्रवार को भाजपा उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर सकती है। उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव होगा और इसकी शुरुआत 10 फरवरी को राज्य के पश्चिमी हिस्से के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ होगी। दूसरे चरण में 14 फरवरी को राज्य की 55 सीटों पर मतदान होगा।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )