उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) में राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) इस बार सपा गठबंधन में शामिल है। सुभासपा चीफ ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने बीजेपी पर समाज में नफरत का बीज बोने का आरोप लगाया है। उन्होंने यह भी कहा है कि बीजेपी ने हमारा इस्तेमाल किया गया और फिर किनारे कर दिया।
एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने सपा गठबंध की स्थिति के बारे में बताते हुए कहा कि अभी उन इलाकों में चुनाव हुआ है जहां 13 महीने किसानों ने तीन कृषि कानून के खिलाफ धरना दिया। यहां किसान भाजपा की विदाई के लिए तैयार बैठे थे। भाजपा सरकार ने पांच साल केवल मुस्लिम, यादव व दलित वर्ग को टारगेट किया है। इसलिए मुस्लिमों ने संगठित होकर सपा गठबंधन को वोट दिया।
Also Read: UP Election 2022: चौथे चरण के लिए UP Police ने कसी कमर, संवेदनशील क्षेत्रों में हाईअलर्ट
उन्होंने बताया कि दलित तबके में जो पढ़े लिखे या नौकरी करने वाले लोग हैं, इन लोगों को यह बात समझ में आ गई कि आरक्षण सरकारी संस्थाओं में है और मोदी जी सरकारी संस्थाओं को बेच रहे हैं। आरक्षण खत्म कर रहे हैं। इसलिए दलितों ने भी भाजपा के खिलाफ मतदान किया है।
ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि इस चुनाव में महंगाई व बेरोजगारी सबसे बड़े मुद्दे हैं। भाजपा ने महंगाई कम करने का वादा किया था लेकिन महंगाई बढ़ गई। गैस सिलेंडर 400 से एक हजार रुपये हो गया। अरहर की दाल 97 से बढ़कर 125 से ऊपर हो गई। 50 रुपये वाला सरसों का तेल आज 200 रुपये हो गया। कोरोना में जनता दवा, बेड, आक्सीजन के लिए परेशान थी। जिनके घर के लोग मरे हैं वे भाजपा को हराने के लिए वोट कर रहे हैं। आवारा पशु भी बहुत बड़ी समस्या हैं।
उन्होंने बताया कि पहले पहले दो चरणों में 113 सीटों में 90 से 95 सीटें मिलने की उम्मीद है। तीसरे चरण का चुनाव सपा के गढ़ में था, इसमें भी 50 सीटों से अधिक मिलने की उम्मीद है। वहीं, अब्बास अंसारी को टिकट देने पर उन्होंने कहा कि भाजपा जब बृजेश सिंह को टिकट देकर एमएलसी बनाती है तो कोई सवाल नहीं उठता है। संगीत सोम व सुरेश राणा से कम मुकदमे अब्बास पर हैं। मुख्तार अंसारी बेशक माफिया हैं उन पर मुकदमे हैं लेकिन अब्बास के ऊपर जो मुकदमे लिखे गए वह बदले व नफरत की भावना से योगी सरकार ने लिखाए हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )