UP Election 2022: ओम प्रकाश राजभर ने CM योगी पर लगाया जान से मारने की कोशिश का आरोप, बोले- काले कोट में भेजे गुंडे

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) पर उन्हें जान से मारने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। यह आरोप ओम प्रकाश राजभर और उनके बेटे अरविंद राजभर के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के दौरान सोमवार को वकीलों के कड़े विरोध का सामना करने के बाद आया है। वहीं, भाजपा ने इस दावे को खारिज किया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जैसे ही राजभर वाराणसी के शिवपुर में अरविंद का नामांकन दाखिल करने के लिए एक अदालत पहुंचे, कई वकीलों ने ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए और एसबीएसपी नेताओं को पीटा। एसबीएसपी ने चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन किया है। राजभर ने कहा कि उनमें से कुछ ने उन्हें गालियां दीं। जवाब में राजभर के समर्थकों ने जय अखिलेश के नारे लगाए।

Also Read: UP Election 2022: रामपुर में बुर्के की आड़ में फर्जी वोटिंग करती पकड़ी गईं 2 महिलाएं, BJP ने चुनाव आयोग से की शिकायत

नामांकन दाखिल होने के बाद ओम प्रकाश राजभर ने जिला निर्वाचन अधिकारी से सुरक्षा की मांग की। मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि जब शिवपुर विधानसभा क्षेत्र से सपा-एसबीएसपी गठबंधन के उम्मीदवार अरविंद अपना नामांकन दाखिल करने पहुंचे, तो भाजपा के गुंडे पहले से ही काले कोट में मौजूद थे। उन्होंने मुझे और उम्मीदवार को गालियां दीं।

राजभर ने कहा कि उन्होंने सार्वजनिक रूप से हम दोनों को जान से मारने की धमकी दे रहे थे। वे ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि लोग महंगाई, बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली आदि मुद्दों पर सपा गठबंधन को वोट देकर भाजपा को हर गांव से दूर भगा रहे हैं। मैं मांग करता हूं कि चुनाव आयोग ऐसे गुंडों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करे। उन्होंने वाराणसी के जिलाधिकारी और पुलिस आयुक्त को हटाने की भी मांग की।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )