UP Election 2022: गोंडा में सपा प्रत्याशी योगेश प्रताप सिंह पर रेप का केस दर्ज, BJP कार्यकर्ता के घर हमला व मारपीट करने का भी आरोप

उत्तर प्रदेश के गोंडा (Gonda) जनपद में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी (Samajwadi Party Candidate) व पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह (Former Minister Yogesh Pratap Singh) व उनके समर्थकों के खिलाफ बलात्कार और मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाली करनैलगंज के भंभुआ पुलिस चौकी में दी गई तहरीर में बीजेपी कार्यकर्ता ने आरोप लगाया है कि सपा प्रत्याशी ने समर्थकों के साथ उनके घर पर हमला किया और पूरे परिवार को पीट-पीटकर घायल कर दिया। यही नहीं, महिलाओं के साथ अश्लील हरकतें भी करने का आरोप है।

बीजेपी कार्यकर्ता की तरफ से दी गई तहरीर में कहा गया है कि करनैलगंज विधानसभा सीट से सपा उम्मीदवार रात करीब 10 बजे उनके घर पर आए। उन लोगों ने घर को घेर लिया। अपशब्दों का प्रयोग करने लगे। महिलाओं के साथ अश्लीलता करते हुए मारपीट शुरू कर दी। उनके जेवर भी लूट लिए।

Also Read: UP Election 2022: प्रतापगढ़ के कुंडा में सपा प्रत्याशी गुलशन यादव पर हमला, राजा भैया के समर्थकों पर पीटने का आरोप

घटना में कई लोगों को पीटे जाने की भी बात कही गई है, जिसमें घर के लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। लोगों की चीख-पुकार सुनकर जब स्थानीय लोग पहुंचे और उन्होंने हमलावरों से कारण जानना चाहा, तब वे वहां से हटे। इस घटना की जानकारी मिलने की भारी संख्या में लोग भंभुआ पुलिस चौकी पर जमा हो गए।

लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न करने से खफ़ा भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता घायलों को लेकर कोतवाली पहुंच गए। जहां उन्होंने नारेबाजी करते हुए कोतवाली गेट पर धरने देना शुरू करा दिया। ये लोग आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई ना किये जाने पर आत्मदाह कर लेने की बात करने लगे। कोतवाली पर घटना की जानकारी के बाद पहुंचे एएसपी शिवराज ने सभी लोगों को शांत कराकर वहां से हटाया।

Also Read: UP Election 2022: 12 जिलों की 61 सीटों पर मतदान जारी, दोपहर 1 बजे तक 34.83 प्रतिशत वोटिंग

एसपी संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। योगेश प्रताप सिंह व अन्य के खिलाफ दुष्कर्म समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा किया गया है। सपा प्रत्याशी और समर्थकों के घर पर नजर रखने के लिए पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। भाजपा प्रत्याशी को सुरक्षा मुहैया कराई गई है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )