उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) परिणाम भले ही दस मार्च को आने हैं, लेकिन सोमवार शाम को एक्जिट पोल आने के बाद सभी दलों में खलबली मची है। एग्जिट पोल में दावा किया गया है कि उत्तर प्रदेश में इस बार एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी और योगी आदित्यनाथ दोबारा सीएम बनेंगे। विपक्ष ने एग्जिट पोल के अनुमानों को खारिज किया है। इसी बीच रालोद के मुखिया जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने कहा कि मानसिक दबाव बनाने के लिए यह एक्जिट पोल हो रहे हैं।
पूर्व सांसद जयंत चौधरी ने कहा कि जितने भी टीवी चैनल के एक्जिट पोल हैं, ये एक राय है। मैं तो इससे सहमत नहीं हूं। हमने इस बार के चुनाव में जो भी उत्साह देखा, उसमें लोगों के अंदर परिवर्तन लाने के लिए एक निश्चय था। मुझे लगता है उत्तर प्रदेश में नजीते सर्वे से अलग होंगे। प्रदेश में सपा गठबंधन की सरकार बनेगी, इसमें कोई संदेह नहीं है।
No one can know the result until EVMs are opened. Exit poll has a process, haven't seen any exit poll person at polling booths…Don't know where they get their data from. It's one perspective & I don't agree with it. It's a tactic to create mental pressure: Jayant Chaudhary,RLD pic.twitter.com/0j301vglEC
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 8, 2022
Also Read: UP Election 2022: अखिलेश यादव का दावा- प्रदेश की जनता हमारे साथ, 300 से अधिक सीट जीतेगा सपा गठबंधन
जयंत चौधरी ने कहा कि मैंने कभी किसी बूथ पर एक्जिट पोल वाले को देखा नहीं है। वह कहां से डेटा लाते हैं। उस बारे में हम कुछ नहीं कह सकते हैं। दस मार्च को परिणाम अच्छे आएंगे। दस मार्च को सरकार बनने जा रही है। यह मानसिक दबाव बनाने के लिए सर्वे हो रहे हैं। कहा कि योगी जी आजकल बुलडोजर लेकर लोगों को डरा रहे हैं। इन लोगों ने डराने के अलावा कुछ किया नहीं है। बहुत सारे मतदाता अपने मत के बारे में बताते नहीं है। कहा कि इस बार नतीजे अच्छे रहेंगे। लोकदल के पक्ष में माहौल है।
शिवपाल सिंह यादव ने भी उठाए सवाल
वहीं, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के अध्यक्ष व सपा प्रत्याशी शिवपाल सिंह यादव ने भी यूपी चुनाव को लेकर आए विभिन्न चैनलों के एग्जिट पोल पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल्स द्वारा दिखाई जा रही तस्वीर आभासी, भ्रामक और अविश्वसनीय है।
शिवपाल सिंह यादव ने ट्वीट कर कहा कि एग्जिट पोल्स द्वारा दिखाई जा रही तस्वीर आभासी, भ्रामक और अविश्वसनीय है। जनता इसके पीछे की मंशा को बहुत अच्छे से समझ रही है। समाजवादी गठबंधन पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रहा है। प्रत्याशी व कार्यकर्ता मतगणना तक सतर्क व सक्रिय रहें। निश्चय ही सफलता आपकी राह देख रही है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )