समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने गोरखपुर की चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्र के बड़हलगंज स्थित नेशनल लॉ कॉलेज के मैदान में आयोजित जनसभा में योगी सरकार (Yogi Government) पर जमकर हमला बोला। सपा चीफ ने कहा कि वो कह रहे हैं कि हम गर्मी निकाल देंगे, लेकिन समाजवादी पार्टी सरकार बनते ही भर्ती निकालेगी। फौज और पुलिस में भर्तियां शुरू हो जाएंगी। दारोगा की भर्ती को भी शुरू कराई जाएगी।
इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि आप सभी ने पांच साल इंतजार किया है, अब तो इंतजार नहीं करोगे। सरकार बनते ही समाजवादी पार्टी 300 यूनिट बिजली फ्री देगी। खेतों की सिंचाई भी फ्री में होगी। जो बिजली मिल भी रही है, उसे योगी सरकार ने नहीं बनाया है।
उन्होंने कहा कि इस सरकार में गौ सेवा के नाम पर खूब लूट हुई है। भूसे के रुपये को लूटकर लोग मालामाल हो रहे हैं। पशु चारा के बिना मर रहे हैं। स्मार्टफोन और लैपटाप वितरण पर चुटकी लेते हुए कहा कि जिसको खुद लैपटाप चलाना नहीं आता, वह क्या लैपटाप बांटेगा।
उन्होंने कहा कि मिसाइल बनाने का वादा करने वाली भाजपा सरकार माचिस की तीली भी नहीं बना सकी। यह चुनाव लोकतंत्र और संविधान की रक्षा का है। प्रदेश की खुशहाली का है। जिसे भाजपा सरकार ने कैद करने का काम किया है। उन्होंने पुरानी पेंशन को बहाल करने, अनुदेशक व ग्राम रोजगार सेवकों सहित सभी संविदाकर्मियों को नियमित करने, बीपीएडधारकों को नौकरी देने का वादा किया।
सपा चीफ ने चिल्लूपार के विधायक व समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी विनय शंकर तिवारी की मांग पर बैरिया-सरया बांध को बनवाने और खड़ेसरी-कोलखास बंधे की मरम्मत कराकर चिल्लूपार को बाढ़मुक्त करने की भी घोषणा की।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )