UP Election 2022: कुंडा का बताकर फर्जी वीडियो शेयर करने पर अखिलेश यादव की किरकिरी, खंडन के बाद करना पड़ा डिलीट

प्रतापगढ़ जनपद के कुंडा से विधायक और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया व समजावादी पार्टी के प्रत्याशी गुलशन यादव के बीच का विवाद बढ़ता जा रहा है। कुंडा में दोनों पार्टियों की तरफ से एक दूसरे पर लगाए गए आरोपों के बीच सपा चीफ अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सोमवार को फर्जी वोटिंग का एक वीडियो (Fake Video) ट्वीट किया, जिसे लेकर अब उनकी फजीहत हो रही है। हालांकि कुछ देर बाद अखिलेश यादव ने इस वीडियो को डिलीट कर दिया, लेकिन तब तक यूजर्स ने इसका स्क्रीनशॉट ले लिया, जिसे वायरल कर उनपर सवाल पर सवाल दागे जा रहे हैं।

अखिलेश यादव ने किया था ये ट्वीट

दरअसल, अखिलेश यादव ने सोमवार शाम एक वीडियो ट्वीट करते हुए दावा किया कि यह कुंडा का है। उन्होंने आरोपी शख्स की गिरफ्तारी की मांग के साथ चुनाव रद्द करने की मांग की। अखिलेश ने लिखा कि कुंडा में जिस तरह बूथ पर उपस्थित किसी दल के अवांछित व्यक्ति द्वारा सरेआम महिलाओं के वोटों का बटन दबाया जा रहा है, उसके वीडियो का संज्ञान लेते हुए चुनाव पर्यवेक्षक चुनाव आयोग से कुंडा का चुनाव रद्द करने की अपील करें। साथ ही दोषी व्यक्ति को चिह्नित कर तत्काल गिरफ्तार करवाएं।

Image

प्रशासन ने वीडियो को बताया फर्जी

रविवार की शाम मतदान के बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें मतदान कक्ष में बैठा एक युवक मतदाा के आने पर खुद ही उठकर ईवीएम का बटन दबा रहा था। मामला संज्ञान में आने के बाद जिला प्रशासन ने रविवार की शाम ही इस वीडियो का खंडन करते हुए बताया कि वीडियो कुंडा का नहीं है। प्रशासन ने बताया कि जांच में पता चला है कि यह वीडियो 2019 के संसदीय चुनाव का है और हरियाणा के फरीदाबाद से संबंधित है।

जानकारी के अनुसार, वीडियो 2019 लोकसभा चुनाव का है। फरीदाबाद में हुई इस घटना के बाद आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया था। यह फर्जी वीडियो बिहार चुनाव के दौरान भी वायरल हो गया था। तब इसे बिहार का बताया जा रहा था।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )