UP Election 2022: पहले चरण की 58 सीटों पर मतदान जारी, दोपहर 3 बजे तक 48.24 फीसद हुई वोटिंग

उत्तर प्रदेश विधानसभा (UP Election 2022) के लिए पहले चरण के मतदान के तहत गुरुवार को दोपहर तीन बजे तक 48.24 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने यह जानकारी दी। चुनाव आयोग ने कहा कि पहले चरण में दोपहर तीन बजे तक 48.24 प्रतिशत मतदान हुआ है।

हालांकि चुनाव आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि ये अनुमानित आंकड़े हैं, क्योंकि कुछ मतदान केंद्रों के डेटा को शामिल करने में समय लग सकता है। चुनाव आयोग के अनुसार, दोपहर तीन बजे तक आगरा में 47.51 फीसदी, अलीगढ़ में 45.91 फीसदी, बागपत में 50.13 फीसदी, बुलंदशहर में 50.84 फीसदी मतदान हुआ।

Also Read: UP Election 2022: बांद जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी ने खरीदा नामांकन पत्र, मऊ सदर सीट से सुभासपा के टिकट पर लड़ेंगे चुनाव

वहीं, गौतम बुद्ध नगर में 47.25 फीसदी, गाजियाबाद में 43.10 फीसदी, हापुड़ में 51.63 फीसदी, मथुरा में 48.91 फीसदी, मेरठ में 48.91 फीसदी, मुजफ्फरनगर में 52.17 फीसदी और शामली में 53.13 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।

उत्तर प्रदेश विधानसभा की कुल 403 सीटों में से सात चरणों में होने वाले चुनाव के पहले चरण की 58 सीटों पर गुरुवार को मतदान हो रहा है। इस चरण में कुल 634 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 73 महिलाएं हैं। 11 जिलों के 10,853 पोलिंग स्टेशन के 26,027 मतदान केंद्रों पर 2.28 करोड़ मतदाता (1.04 करोड़ महिलाओं सहित) अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )