उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) के अंतर्गत आज दूसरे चरण के लिए मतदान हो रहा है। दूसरे चरण के कुल 55 विधान सभा क्षेत्रों में 586 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से 69 महिला प्रत्याशी हैं। निर्वाचन आयोग ने निष्पक्ष और भय मुक्त मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इस दौरान दोपहर 3 बजे तक 51.93 प्रतिशत मतदान हुआ है। एक दो जगह ईवीएम सबंधी सूचना मिली है। उन्हें तत्काल ठीक करवा दिया गया है। सभी जगह शांति ढंग से मतदान चल रहा है।
इस बीच शाहजहांपुर में राज्य के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे। बाद में उन्होंने मतदान केंद्र पहुंचकर वोट दिया। उन्होंने कहा, हम 300 से ज्यादा सीटें जीतेंगे। शाहजहांपुर में 6 सीटें जीतेंगे। रामपुर में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी वोट डालने के लिए लाइन में खड़े दिखें। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि सभी पूरे जज्बे के साथ अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें।
कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद ने अपनी पत्नी नेहा प्रसाद के साथ शाहजहांपुर के सुदामा बालिका विद्यालय में वोट डाला। वहीं, रामपुर में दनियापुर-शंकरपुर बूथ पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने पत्नी सीमा नकवी के साथ लाइन में लगकर मतदान किया। उधर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने मतदान की अपील करते हुए लिखा कि जितना अधिक मतदान होगा, लोकतंत्र उतना अधिक बलवान होगा। मतदान करें। रालोद प्रमुख जयंत चैधरी ने भी लोगों से मतदान की अपील की है। उन्होंने लिखा है कि आज प्यार, सौहार्द, भाईचारा और विकास के लिए वोट करें।
मुरादाबाद जिले की कुंदरकी विधान सभा सीट में आने वाले नगला जतनी गांव के लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। कोई भी व्यक्ति एजेंट बनने को भी तैयार नहीं है। गांव निवासी बलवीर ने बताया कि गांव के रास्ते खराब हैं। जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से तमाम बार सड़कें और रास्ते बनवाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन उनकी कहीं भी सुनवाई नहीं हुई है। जिससे दुखी होकर लोगों ने मतदान न करने का निर्णय लिया है। खराब सड़कों के कारण पोलिंग पार्टी को लेकर गए वाहन भी मतदान केंद्र तक नहीं पहुंच पाए हैं। गांव में करीब 700 वोट हैं। पीठासीन अधिकारी ने इसकी सूचना अफसरों को दे दी है।
बता दें कि दूसरे चरण में यूपी के सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, अमरोहा, रामपुर, बदायूं, बरेली और शाहजहांपुर जिलों में मतदान हो रहा है। वोटर सुबह से ही वोटर पोलिंग बूथों पर पहुंचने लगे। शाम छह बजे तक मतदान चलेगा। आज 2.02 करोड़ मतदाता 586 प्रत्याशियों की तकदीर का फैसला करेंगे। इस चरण में 69 महिला उम्मीदवार हैं। निर्वाचन आयोग ने निष्पक्ष और भय मुक्त मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मतदान की निगरानी के लिए निर्वाचन आयोग ने हर जिले के 50 प्रतिशत बूथों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की है। पोलिंग बूथों पर आवश्यकता के अनुसार वीडियो कैमरे भी लगाए गए हैं।