UP Election 2022: छठे चरण में 10 जिलों की 57 सीटों पर मतदान जारी, दोपहर 1 बजे तक 36.33 प्रतिशत वोटिंग

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) के छठे चरण का मतदान जारी है। इस चरण में 10 जिलों की 57 सीटों के लिए मतदान हो रहा है। प्रशासन की ओर से शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान कराया जा रहा है। सुबह से ही मतदाता मतदान केंद्रों पर पहुंच कर वोट कर रहे हैं। छठे चरण में दोपहर एक बजे तक 36.33 फीसदी से अधिक मतदान हुआ है।

जानकारी के अनुसार, अंबेडकर नगर में 40.36 फीसदी मतदान, बलिया में 36.27 प्रतिशत मतदान, बलरामपुर में 29.60 फीसदी मतदान, बस्ती में 37.49 प्रतिशत मतदान, देवरिया में 35.02 फीसदी मतदान, गोरखपुर में 36.57 प्रतिशत मतदान, कुशीनगर में 39.33 फीसदी वोटिंग, महराजगंज में 35.39 प्रतिशत मतदान, संतकबीर नगर में 34.33 फीसदी वोटिंग और सिद्धार्थनगर में 36.51 प्रतिशत मतदान हो चुका है।

Also Read: देवरिया : BJP प्रत्याशी के समर्थकों पर सपा कार्यकर्ताओं ने किया जानलेवा हमला, 4 घायल, 1 की हालत गंभीर

इस चरण में अम्बेडकरनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया तथा बलिया समेत 10 जिलों की कुल 57 सीटों पर मतदान हो रहा। इस चरण में योगी आदित्यनाथ (गोरखपुर सदर), राज्य के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह (बांसी), बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी (इटवा), पूर्व श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य (फाजिलनगर) और कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (तमकुही राज) की भी प्रतिष्ठा दांव पर है।

राज्‍य के मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि इस चरण में एक करोड़ महिलाओं समेत करीब 2.15 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। जो मतदाता मतदेय स्थलों पर शाम छह बजे उपस्थित रहेंगे, वे सभी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इस चरण में 66 महिलाओं समेत कुल 676 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला होगा।

Also Read: UP Election 2022: भाजपा प्रत्याशी दया शंकर सिंह के काफिले पर हमला, सपा प्रत्याशी नारद राय का भतीजा गिरफ्तार

मतदान प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए निर्वाचन आयोग ने 56 सामान्य प्रेक्षक, 10 पुलिस प्रेक्षक तथा 18 व्यय प्रेक्षक तैनात किये हैं। इसके अलावा 1,680 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 228 जोनल मजिस्ट्रेट, 173 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 2,137 सूक्ष्म पर्यवेक्षक भी तैनात किये गये हैं। इसके साथ ही राज्य स्तर पर एक वरिष्ठ सामान्य प्रेक्षक, एक वरिष्ठ पुलिस प्रेक्षक तथा दो वरिष्ठ व्यय प्रेक्षक भी तैनात किये गये हैं।

चुनाव के छठे चरण के तहत मतदान के साथ प्रयागराज जिले के हण्डिया विधानसभा क्षेत्र के मतदेय स्थल संख्या 311 पर पुनर्मतदान भी होगा। यहां पांचवें चरण के तहत गत 27 फरवरी को हुए मतदान के बाद जरूरी दस्तावेज गुम हो जाने के कारण आयोग ने पुनर्मतदान कराए जाने के निर्देश दिये हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )