UP Election: नाबालिग से रेप केस में दोषी गायत्री प्रजापति की पत्नी को टिकट देने पर अखिलेश की सफाई, आजम-नाहिद का भी किया बचाव

बलात्कार के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति (Gayatri Prajapati Wife) की पत्नी को टिकट देने पर उठ रहे सवालों को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की सफाई सामने आई है। सपा चीफ ने जेल से चुनाव लड़ रहे आजम खान और नाहिद हसन का भी यह कहते हुए बचाव किया कि भाजपा शासन में उनके नेताओं के खिलाफ झूठे केस दर्ज किए गए।

वहीं, भाजपा लगातार समाजवादी पार्टी पर दागी और आपराधिक छवि वाले नेताओं को टिकट देने का ओरप लगाते हुए हमले कर रही है। समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की, जिसमें सपा सरकार में खनन मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति का नाम भी था।

Also Read: UP Election: फर्रुखाबाद में कांग्रेस को बड़ा झटका, पार्टी छोड़ जिलाध्यक्ष ने थामा बसपा का दामन, अब लुईस खुर्शीद को चुनाव में देंगे टक्कर

नाबालिग से बलात्कार के मामले में दोषी पाए जाने के बाद उम्रकैद की सजा काट रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति की पत्नी महाराजी प्रजापति को समाजवादी पार्टी ने अमेठी से टिकट दिया है। अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि गायत्री प्रजापति की पत्नी के खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं है, केस उनके पति के खिलाफ हैं।

वहीं, सपा के दूसरे नेताओं का भी बचाव करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि आजम खान के खिलाफ अधिकतर केस बीजेपी शासन के दौरान दर्ज किए गए। जहां तक नाहिद हसन का सवाल है, बीजेपी ने उनके खिलाफ अधिकतर केस दर्ज कराए हैं।

Also Read: मथुरा: सपा-रालोद प्रत्याशी तेजपाल सिंह की खुलेआम धमकी, बोले- हमारे किसी भी कार्यकर्ता पर उंगली उठाने की कोशिश की तो काट लेंगे हाथ

बता दें कि समाजवादी पार्टी ने नाहिद हसन को वेस्ट यूपी की कैराना सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं, सासंद आजम खान को रामपुर सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया है। इन दोनों ही नेताओं ने जेल से ही अपना नामांकन कराया है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )