UP Election: पांचवें चरण की 61 सीटों पर BSP ने किया प्रत्याशियों का ऐलान, 4 सीटों पर बदल दिए पूर्व घोषित उम्मीदवार

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) के लिए पांचवें चरण की 61 सीटों पर बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। इसके अलावा तीन जिले की चार सीटों पर उम्मीदवार बदल दिए गए हैं। बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने पांचवें चरण की 62 सीटों में से 20 पर ब्राह्मण प्रत्याशी उतारकर बड़ा दांव खेला है। इसके अलावा 9 सीटों पर मुस्लिम प्रत्याशी उतारे गए हैं।

बसपा ने सुल्तानपुर के इसौली से यशभद्र सिंह उर्फ मोनू सिंह व सदर से ओपी सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के सामने सिराथू से संतोष कुमार त्रिपाठी प्रत्याशी बनाए गए हैं। भिनगा से निवर्तमान विधायक असलम अली राइनी बसपा छोड़ सपा में चले गए थे। इस सीट पर अलीमुद्दीन अहमद को उतारा गया है।

पार्टी ने पांचवें चरण में बाराबंकी की दरियाबाद व कुर्सी अनारक्षित सीट पर भी दलित उम्मीदवारों को मौका दिया है। गोंडा में भाजपा के बागी विनोद कुमार शुक्ला को कटरा बाजार से प्रत्याशी बनाया गया है। पार्टी के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने कू पर सभी प्रत्याशियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

बसपा ने इन सीटों पर बदले प्रत्याशी

बसपा ने पूर्व में कासगंज, पीलीभीत, निघासन और कस्ता के घोषित प्रत्याशियों में बदलाव किया है। कासगंज में पूर्व घोषित प्रभू दयाल सिंह राजपूत के स्थान पर मो. आरिफ, पीलीभीत से मुस्ताक अहमद के स्थान पर शाने अली, निघासन में मनमोहन मौर्य के स्थान पर आरए उस्मानी तथा कस्ता से सरिता वर्मा के स्थान पर हेमवती राज को प्रत्याशी घोषित किया गया है।

Also Read: UP Election: ईडी के निदेशक रहे राजेश्वर सिंह का VRS स्वीकार, BJP के टिकट पर यहां से लड़ सकते हैं चुनाव

बता दें कि यूपी में सात चरणों में मतदान होना है। इसकी शुरुआत 10 फरवरी को राज्य के पश्चिमी हिस्से के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ होगी। वहीं, दूसरे चरण में 14 फरवरी को प्रदेश की 55 सीटों पर मतदान होगा। तीसरे चरण में 59 सीटों पर, 23 फरवरी को चौथे चरण में 60 सीटों पर, 27 फरवरी को पांचवें चरण में 60 सीटों पर, तीन मार्च को छठे चरण में 57 सीटों पर और सात मार्च को सातवें चरण में 54 सीटों पर मतदान होगा। चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )