UP Election: बसपा ने जारी की 8 उम्मीदवारों की लिस्ट, 2 जगह से बदले पुराने घोषित उम्मीदवार

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) के लिए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने रविवार को अपने आठ उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर पूर्व घोषित 2 उम्मीदवारों को बदल भी दिया है। बसपा के राष्ट्रीय महासचिव मेवालाल गौतम ने बताया कि चौथे चरण के चुनाव के लिए कुछ बचे हुए और कुछ तब्दीली के साथ जारी सूची में पीलीभीत, सीतापुर, हरदोई और उन्नाव जिले की विधानसभा क्षेत्रों में 8 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।

पार्टी की ओर से पीलीभीत से मुस्ताक अहमद, बरखेड़ा से मोहन स्वरूप वर्मा, पूरनपुर से अशोक कुमार राजा, सेवटा आशीष प्रताप सिंह, सिधौली से पुष्पेंद्र कुमार, हरदोई से शोभित पाठक, मोहान से सेवक लाल रावत, भगवन्तनगर से बृज किशोर वर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है।

Also Read: UP Election: कांग्रेस पार्टी ने जारी की 61 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट, 24 महिलाओं को भी मिला टिकट

इससे पहले बसपा ने 28 जनवरी को चौथे चरण की 53 विधानसभा सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा की थी। उस लिस्ट में उन्नाव की मोहान सीट से विनय चौधरी को टिकट दिया गया था, जबकि भगवंतनगर सीट से प्रेम सिंह चंदेल को पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया था। लेकिन रविवार को जारी की गई नई लिस्ट में इन जगहों पर नामों में बदलाव देखने को मिला।

Also Read: UP Election: अखिलेश यादव को सीधे टक्कर दे सकती हैं अपर्णा यादव, बोलीं- करहल सीट से लड़ने को हूं तैयार

बता दें कि यूपी में सात चरणों में मतदान होना है। इसकी शुरुआत 10 फरवरी को राज्य के पश्चिमी हिस्से के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ होगी। वहीं, दूसरे चरण में 14 फरवरी को प्रदेश की 55 सीटों पर मतदान होगा। तीसरे चरण में 59 सीटों पर, 23 फरवरी को चौथे चरण में 60 सीटों पर, 27 फरवरी को पांचवें चरण में 60 सीटों पर, तीन मार्च को छठे चरण में 57 सीटों पर और सात मार्च को सातवें चरण में 54 सीटों पर मतदान होगा। चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )