UP Election 2022: सीएम योगी बोले- अखिलेश नहीं चाहते आजम खान जेल से बाहर आएं, ऐसा हुआ तो खतरे में पड़ जाएगी इनकी कुर्सी

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) के पहले चरण के मतदान के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। सोमवार को दूसरे चरण के मतदान के दौरान सीएम योगी ने कहा कि प्रथम चरण के चुनाव के बाद स्थिति साफ होती जा रही है, मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि भाजपा उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत की सरकार बनाएगी और इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए।

शांतिपूर्ण ढंग से हुए पहले चरण के चुनाव

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पहले चरण के चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से हुए हैं। प्रदेश में कहीं पर भी कोई दंगा नहीं हुआ, नहीं तो यहां दंगे और गुंडागर्दी होती थी। मैं पूछना चाहता हूं कि क्या बंगाल में इतने शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव होते हैं। बंगाल में विधानसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर बर्बर अत्याचार हो रहा था। वहां पर तो बूथ कैप्चर किए जा रहे थे और केरल में भी ऐसे ही हुआ था।

Also Read: UP Election 2022: दूसरे चरण में 9 जिलों की 55 सीटों पर मतदान जारी, सुबह 9 बजे तक 9.45 प्रतिशत वोटिंग

उन्होंने कहा कि ये लोग जो बंगाल से यहां आकर अराजकता फैलाने की बात कर रहे हैं, इसके प्रति जनता को अलर्ट करने की जरूरत थी कि सावधान जो सम्मान और सुरक्षा मिली है उस पर सेंध लगाने के लिए लोग आ गए हैं।

अखिलेश यादव पर लगाए गंभीर आरोप

सीएम योगी ने सपा चीफ अखिलेश यादव पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान फर्जीवाड़ा के आरोप में एक वर्ष से अधिक समय से सीतापुर की जेल में बंद हैं। अखिलेश यादव खुद नहीं चाहते हैं कि आजम खां जेल से बाहर आएं। अगर आजम खां बाहर आ गए तो अखिलेश जी की कुर्सी खतरे में पड़ जाएगी।

उन्होंने कहा कि आजम खान या अन्य लोगों के मामले न्यायालय से जुड़े हैं, इनका राज्य सरकार से कोई लेना-देना नहीं। जमानत देने का अधिकार न्यायालय का होता है। उनको बाहर निकालने के लिए मजबूत पैरवी नहीं की जा रही है। इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सभी सीट पर लड़ रही है। अब उसको डुबोने में किसी और की आवश्यकता नहीं है। कांग्रेस को डुबोने के लिए भाई-बहन ही पर्याप्त हैं।

Also Read: UP विधानसभा चुनाव का दूसरा चरण आज, सुरक्षा में 60 हजार पुलिसकर्मी समेत अर्धसैनिक बलों की 800 कंपनियां तैनात

मुख्यमंत्री ने कहा कि अखिलेश जी के खानदान के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला है, क्या ये बीजेपी की सरकार के समय हुआ था। 2013 में तो बीजेपी की सरकार भी नहीं थी। इनके खिलाफ और भी बहुत सारे मामले हैं, क्या ये भाजपा के कारण हुआ है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार है इसलिए उत्तर प्रदेश 15 करोड़ लोगों को राशन की भी डबल डोज दी जा रही है। अखिलेश यादव को संभवत: इन आंकड़ों की जानकारी नहीं होगी। बड़े बाप के पुत्र हैं वो आराम से 12 घंटे सोते हैं और 6 घंटे अपनी मित्र मंडली के साथ व्यतीत करते हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )