UP Election: कांग्रेस पार्टी ने जारी की 27 प्रत्याशियों की लिस्ट, बदल दिए पूर्व घोषित सात उम्मीदवार, लखनऊ पूर्वी से मनोज तिवारी को दिया टिकट

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) के लिए कांग्रेस पार्टी (Congress Party) ने बुधवार को 27 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है। इसमें सात सीटों पर प्रत्याशियों को बदल दिया गया है। पार्टी ने लखनऊ पूर्वी से घोषित उम्मीदवार पंकज तिवारी का टिकट बदलते हुए अब मनोज तिवारी को प्रत्याशी बनाया है।

कांग्रेस की लिस्ट के अनुसार, कुर्सी से अब उर्मिला पटेल को टिकट दिया गया है। इससे पहले यहां से जमील अहमद को टिकट दिया गया था। इनके अलावा बाराबंकी से गौरी यादव के स्थान पर रूही अरशद और भिनगा से वंदना शर्मा के स्थान पर गजाला चौधरी को उम्मीदवार बनाया गया है।

इसी तरह खलीलाबाद से सबीहा खातून के स्थान पर डॉ. अमरेन्द्र भूषण, पिपराइच से मेनिका पांडेय के स्थान पर सुमन चौहान और मऊ से मानवेन्द्र बहादुर सिंह का टिकट बदलकर अब माधवेन्द्र सिंह को नया उम्मीदवार बनाया गया है।

Also Read: UP Election: सिराथू सीट से केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ेगी सपा प्रत्याशी पल्लवी पटेल, लौटाया टिकट

बता दें कि यूपी में सात चरणों में मतदान होना है। इसकी शुरुआत 10 फरवरी को राज्य के पश्चिमी हिस्से के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ होगी। वहीं, दूसरे चरण में 14 फरवरी को प्रदेश की 55 सीटों पर मतदान होगा। तीसरे चरण में 59 सीटों पर, 23 फरवरी को चौथे चरण में 60 सीटों पर, 27 फरवरी को पांचवें चरण में 60 सीटों पर, तीन मार्च को छठे चरण में 57 सीटों पर और सात मार्च को सातवें चरण में 54 सीटों पर मतदान होगा। चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )