उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) से पहले जहां नेताओं के आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। वहीं, दूसरी तरफ मशहूर शायर मुनव्वर राणा (Munawwar Rana) अपना अलग ही राग अलाप रहे हैं। यूपी में चुनाव को लेकर जारी घमासान के बीच मुनव्वर राणा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अगले पांच साल में योगी आ गए तो हम जिंदा नहीं बचेंगे। यहीं नहीं, मुनव्वर राणा तो पलायन करने को भी तैयार बैठे हैं।
पलायन करने को तैयार बैठा हूं- मुनव्वर राणा
मुनव्वर राणा ने कहा कि पांच साल में तो हम बच गए, लेकिन अगले पांच साल में योगी आ गए तो हम जिंदा नहीं बचेंगे। मरना तो वैसे ही है, लेकिन बेमौत नहीं मरना चाहते। उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता पलायन करने वाले को पश्चिम यूपी में तलाश रहे हैं, मगर मैं यहां बैठा हूं पलायन करने के लिए। मुझसे कोई नहीं मिल रहा है, मैं इसी देश में मरूंगा, वो लोग और थे जो करांची चले गए।
Also Read: CM योगी ने सपा को घेरा, बोले- SP सरकार में बना हज हाउस तो हमने कैलाश मानसरोवर भवन बनाया
विवादित बयान को लेकर दर्ज हुआ था केस
बता दें कि इससे पहले अपने कई बयानों को लेकर मुनव्वर राणा सुर्खियों बटोर चुके हैं। बीते दिनों मुनव्वर राणा ने अफगानिस्तान पर तालिबानियों के कब्जे को लेकर मुनव्वर राणा की राय ने नए विवाद को जन्म दिया था। मुनव्वर राणा ने तालिबानी लड़ाकों की तुलना महर्षि वाल्मीकि से कर दी थी, जिसपर काफी बवाल मचा था। उन्होंने कहा था कि अगर वाल्मीकि रामायण लिख देते हैं तो देवता हो जाते हैं, उससे पहले वह डाकू होते हैं।
राणा कहा था कि इंसान का किरदार और इंसान का कैरेक्टर बदलता रहता है। हमें आज अफगानी अच्छे लगते हैं, दस साल बाद वह वाल्मीकि होंगे। इस बयान पर अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रवक्ता ने हजरतगंज थाने में तहरीर दी थी, जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया था। महासभा ने तहरीर में राना पर कार्रवाई की मांग की थी। हिंदूवादी संगठन के नेता से शिशिर चतुर्वेदी ने मुकदमा दर्ज कराया था।
Also Read: जिन्ना-पाकिस्तान पर मुनव्वर राणा बोले- अगर योगी दोबारा CM बने तो मैं कर जाऊंगा पलायन
बता दें कि यूपी में सात चरणों में मतदान होना है। इसकी शुरुआत 10 फरवरी को राज्य के पश्चिमी हिस्से के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ होगी। वहीं, दूसरे चरण में 14 फरवरी को प्रदेश की 55 सीटों पर मतदान होगा। तीसरे चरण में 59 सीटों पर, 23 फरवरी को चौथे चरण में 60 सीटों पर, 27 फरवरी को पांचवें चरण में 60 सीटों पर, तीन मार्च को छठे चरण में 57 सीटों पर और सात मार्च को सातवें चरण में 54 सीटों पर मतदान होगा। चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे।