UP Election Result 2022: सपा चीफ के ‘कुंडा में कुंडी’ वाले बयान पर राजा भैया का पलटवार, बोले- जनता ने दिया अखिलेश को जवाब

उत्तर प्रदेश के विधासनभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) में गुरुवार को हुई मतगणना में भाजपा ने बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है। वहीं, प्रतापगढ़ में जनसत्ता दल लोकतांत्रिक का दबदबा देखने को मिला है। प्रतापगढ़ में रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया (Raja Bhaiya) के जनसत्ता दल ने 2 विधानसभा सीटों पर जीत का परचम लहराया है। कुंडा सीट से जहां राजा भैया ने लगातार सातवीं बार जीते, वहीं बाबागंज विधानसभा सीट पर जनसत्ता दल के प्रत्याशी विनोद सरोज ने जीत का परचम लहराया।

सपा के गुलशन यादव को 30 हजार वोटों से हराया

अभी तक निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे राजा भैया ने इस बार जनसत्ता दल लोकतांत्रिक का गठन किया था। अपनी पार्टी के बैनर तले उन्होंने कुंडा विधानसभा सीट पर 99,612 वोट हासिल किए। उन्होंने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी गुलशन यादव को यहां करीब 30 हजार वोटों के अंतर से मात दी। वहीं, बाबागंज विधानसभा सीट पर जनसत्ता दल के प्रत्याशी विनोद सरोज ने 15,767 वोटों से जीत दर्ज की।

Also Read: UP Election Result 2022: हार के बाद अखिलेश यादव का बयान, बोले- हमने दिखा दिया कि UP में घटाई जा सकती है BJP की सीट

राजा भैया ने जनता का व्यक्त किया आभार

जीत के बाद प्रमाण पत्र लेने पहुंचे राजा भैया ने मीडिया से बातचीत के दौरान कुंडा और बाबागंज की जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कुंडा और बाबागंज की जनता का आभार, जिन्होंने ये ऐतिहासिक जीत दिलाई। जनसत्ता दल का परचम पूरे प्रदेश में लहराया। राष्ट्रीय और कई सालों के रीजनल दल जनसत्ता दल के बराबरी पर आ खड़े हुए हैं या उससे नीच चले गए हैं, ये बड़ी ही प्रसन्नता की बात है।

अखिलेश यादव पर साधा निशाना

वहीं, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए राजा भैया ने कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि न सपा की सरकार बन रही है न ही बनाने देंगे। वहीं, चुनाव प्रचार के दौरान अखिलेश यादव के कुंडा में कुंडी लगाने वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए राजा भैया ने कहा कि अब रिजल्ट आपके सामने है। जनता ने अखिलेश को जवाब दे दिया है। जब ये बयान खासतौर पर दिया गया था, तब पांचवें, छठे और सातवें चरण में जहां मतदान होना था, वहां की जनता ने बड़े ही अच्छे से जबाव दिया है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )