UP Election: सीएम योगी के ‘गर्मी शांत कर दूंगा’ वाले बयान पर जंयत चौधरी का पलटवार, बोले- वोट डालकर निकाल दो BJP नेताओं की चर्बी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के गर्मी शांत करने वाले बयान पर राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के प्रमुख जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने पलटवार किया है। मंगलवार को एक जनसभा में सीएम योगी पर निशाना साधते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि लगता है कि पिछले सप्ताह आई शीतलहर में इन्हें ठंड लग गई है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि चुनाव में राष्ट्रीय लोक दल के हैंडपंप निशान पर वोट डालकर बीजेपी नेताओं की चर्बी निकाल दें।

मथुरा में गुंडा कानून के लिए चौधरी चरण सिंह को क्रेडिट देते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि 1970 में यूपी में गुंडा कानून चौधरी चरण सिंह की कलम थी, वह कानून उन्होंने बनाया था। बाबा जी आपने कोई कानून नहीं बना रखा। उन्होंने कहा कि योगी बाबा जो कह रहे हैं, कि इनकी गर्मी निकाल दूंगा। मई जून में शिमला जैसी ठंड हो जाएगी।

जयंत चौधरी ने कहा कि मुझे लग रहा है पिछले हफ्ते जो ठंड आई थी, इनका माथा बहुत बड़ा है, इन्हीं को ठंड लग गई। उन्होंने कहा कि ऐसा भर-भर के वोट दो, ईवीएम मशीन को ऐसा भरके दो, नलके-हैंडपंप के बटन को ऐसा दबाओ कि भारतीय जनता पार्टी की जो चर्बी चढ़ रही है, सारे नेताओं की चर्बी उतार दो आप।

Also Read: UP Election: पांचवें चरण की 61 सीटों पर BSP ने किया प्रत्याशियों का ऐलान, 4 सीटों पर बदल दिए पूर्व घोषित उम्मीदवार

दरअसल, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नाहिद हसन के कुछ समर्थकों की ओर से दी गई धमकी को लेकर सीएम योगी ने कहा था कि कैराना और मुजफ्फरनगर में फिर लोग गर्मी दिखा रहे हैं। जो दंगा के मंसूबे के साथ अपना सिर उठाने का प्रयास कर रहे हैं, 5 सालों तक ये सभी लोग बिलों में घुसे थे। दुबके थे, जब सब्जी के लिए निकलते थे और पुलिस पकड़ती थी तो अगले दिन गले में तख्ती लेकर आता था कि साहब बख्श तो सब्जी बेचकर गुजारा कर लेंगे।

सीएम योगी ने कहा कि 10 मार्च के बाद फिर उनके गलों में तख्ती दिखेगी। ये गर्मी जो अभी कैराना और मुजफ्फरनगर में कुछ जगहों पर दिख रही है, शांत हो जाएगी। क्योंकि गर्मी कैसे शांत होगी… ये तो मैं मई और जून में भी शिमला बना देता हूं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )