केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने शनिवार को मेरठ (Meerut) में मतदाता संवाद में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जिस दल ने 38 से ज्यादा अपराधियों को टिकट दिया, उससे महिला और समाज की सुरक्षा की क्या उम्मीद की जा सकती है। अखिलेश ये भूल गए हैं कि उनकी सरकार अपराध की वजह से ही गई थी। इस दौरान स्मृति ईरानी ने मेरठ में सपा नेता द्वारा देख लेने की धमकी वाले वीडियो पर कहा कि अब जनता उसे देख लेगी।
दरअसल, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शनिवार को मेरठ में चुनाव प्रचार किया। कैंट विधायकस अमित अग्रवाल के प्रचार के लिए होटल डिरोज से मतदाता संवाद करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि मैं स्तब्ध हूं कि जिस मेरठ की धरती ने पांडवों का शौर्य देखा। आजादी की ज्वाला जलाई, वहां पर एक सपा नेता वाली धरती…वहां सपा की ऐसी जुर्रत की नेता जनता को धमका रहा है।
People of UP have seen the politics of 'badlaav' (change). They will never accept the politics of 'badla' (revenge): Union Minister Smriti Irani in Meerut pic.twitter.com/MAhxdTK3ch
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 29, 2022
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी की राजनीति खौफ पर ही चलती रही है। उनके पिता भी कहते हैं कि लड़कों से गलती हो जाती है। सपा याद रखे कि सजा जनता देगी। आजकल उनके सपने में कृष्ण आ रहे, जो अब तक रामराज के खिलाफ थे। राम के अस्तित्व को नकारते थे। आज वो मंदिर जाकर गुहार लगा रहे हैं।
इस दौरान स्मृति ईरानी ने मुजफ्फरनगर दंगों की तरफ भी इशारा करते हुए कहा कि यह वही धरती है, जहां बहनों की लाज बचाने के लिए भाई मारे गए। आगाह किया गलत वोट पड़ा तो हम सबको पाप लगेगा। उन्होंने मतदाताओं से पूछा कि क्या आप जवान बेटे की लाश उठाने का पाप करेंगे।
उन्होंने कहा कि जितनी परीक्षा अमित अग्रवाल की, उतनी ही आपकी भी। महिला संरक्षण के लिए भाजपा को वोट दें। बुलडोजर चलने के लिए भी वोट दीजिये। हर जिले में मेडिकल कालेज खुले। बेटियां सांझ ढले घर आएं, उसके लिए वोट दें। लक्ष्मी किसी के घर जाएगी तो कमल पर बैठकर ही जाएगी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )