UP Election: आजम खान को जेल भिजवाने वाले अफसर को अब्दुल्ला आजम खान ने दी खुली चुनौती, बोले- नौकरी छोड़कर लड़ लें चुनाव

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) में आजम खान का परिवार लगातार सुर्खियों में है। रामपुर से सपा सांसद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान (Abdullah Azam Khan) ने रविवार को बड़ा बयान दिया है। अब्दुल्ला आजम खान ने पिता को जेल भिजवाने वाले मुरादाबाद (Moradabad) के कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह (Commissioner Anjaneya Kumar) पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर उन्हें राजनीति का इतना शौक है तो चुनाव लड़ लें। आंजनेय कुमार सिंह रामपुर के पूर्व डीएम रह चुके हैं।

समाजवादी पार्टी ने अब्दुल्ला आजम खान को रामपुर की स्वार विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है। खजान खान का कुंआ मोहल्ले में हुई जनसभा में अब्दुल्ला आजम खान ने कहा कि कमिश्नर साहब ने रामपुर को अपनी नाक का सवाल बना लिया है। पुलिस के जरिए लोगों का उत्पीड़न कराया जा रहा है। उन्हें अगर सिसायत का इतना ही शौक है तो नौकरी छोड़ें और चुनाव लड़ लें।

Also Read: हापुड़: ओवैसी पर फायरिंग के बाद अब BJP जिला प्रभारी पर बाइक सवार बदमाशों ने धारदार हथियार से किया हमला

अब्दुल्ला आजम ने इससे पहले कमिश्नर पर बीजेपी नेताओं के साथ साजिश करने का आरोप भी लगाया था। यही नहीं, उन्होंने अपनी जान का खतरा भी जताया था। इससे पहले समाजवादी पार्टी के शासनकाल में यूपी में प्रतिनियुक्ति पर आए थे। वहीं, रामपुर में तैनाती के दौरान डीएम आंजनेय कुमार सिंह ने आजम खान और उनके परिवार द्वारा कब्जा की गई कई जमीनों को खाली करवाया था।

बता दें कि इससे पहले आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह पुलिस से भिड़ते और बहसबाजी करते नजर आए थे। इस दौरान अब्दुल्ला ने कहा था कि हमें सुरक्षा नहीं चाहिए, क्या पता पुलिस ही गोली मार दें।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )