उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में फिल्म सिटी (Film City) को लेकर मचे सियासी घमासान के बीच योगी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा (Mohsin Raza ने शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) पर पलटवार किया है। यूपी के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार अंडरवर्ल्ड के दबाव में आकर बॉलीवुड को धमका रही है। इन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को अंडरवर्ल्ड के हाथों में दे रखा है।
मोहसिन रजा ने कहा कि महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था खत्म हो चुकी है। बहुत से फिल्म निर्माता, निर्देशक व कलाकार मुंबई छोड़कर उत्तर प्रदेश आना चाहते हैं लेकिन उन्हें अंडरवर्ल्ड के जरिए धमकाया जा रहा है। हम कब कह रहे हैं कि हम बॉलीवुड ले जा रहे हैं, यूपी CM तो बस फिल्में बनाने के लिए एक बेहतर व्यवस्था दे रहे हैं।
Also Read: BSE में लखनऊ नगर निगम के बॉन्ड की लिस्टिंग, CM योगी ने कहा- मैं इसे नए युग की शुरुआत मानता हूं
मोहसिन रजा ने कहा कि विपक्षी पार्टियों के द्वारा जो फिल्म सिटी को छीनने की बात की जा रही है वो सरासर गलत है। उद्धव ठाकरे हों या संजय राउत ये लोग विचलित हो गए हैं जबसे योगी आदित्यनाथ ने फिल्म सिटी की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि बहुत से फिल्म निर्माता, निर्देशक व कलाकार मुंबई छोड़कर उत्तर प्रदेश आना चाहते हैं लेकिन उन्हें अंडरवर्ल्ड के जरिए धमकाया जा रहा है।
बता दें कि यूपी सरकार द्वारा प्रदेश में फिल्मसिटी बनाए जाने व उद्योगों के लिए बेहतर माहौल मुहैया कराए जाने के दावे पर मुख्यमंत्री उद्घव ठाकरे ने कहा था कि महाराष्ट्र मैग्नेटिक राज्य है। उद्योगपतियों में आज भी महाराष्ट्र का आकर्षण कायम है। राज्य का कोई भी उद्योग बाहर नहीं जाएगा बल्कि अन्य राज्यों के उद्योगपति भी महाराष्ट्र में ही उद्योग लगाएंगे।
उद्धव ठाकरे के इस बयान पर मोहसिन रजा ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी के महाराष्ट्र पहुंचने पर महाराष्ट्र सरकार के लोग घबरा गए हैं। वे कह रहे हैं कि हमारे यहां मैग्नेटिक पावर है पर जिस तरह से कलाकार मुख्यमंत्री योगी पर भरोसा जता रहे हैं उससे तो यही लगता है कि मैग्नेटिक पावर तो योगी में है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )