UP: तबादलों में धांधली पर PWD के HOD मनोज गुप्ता समेत पांच निलंबित, कई अन्य अधिकारियों पर भी होगी कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण विभाग (PWD) के इंजीनियरों के तबादलों में हुईं गड़बड़ियों के मामले में शासन ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की। इस मामले में प्रमुख अभियंता (विकास) एवं विभागाध्यक्ष लोक निर्माण मनोज कुमार गुप्ता (HOD Manoj Kumar Gupta) और प्रमुख अभियंता (परिकल्प एवं नियोजन) राकेश कुमार सक्सेना समेत पांच कार्मिकों को निलंबित करते हुए उनके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई शुरू कर दी है। मनोज कुमार गुप्ता से पहले राकेश कुमार सक्सेना लोक निर्माण के कार्यवाहक विभागाध्यक्ष की भूमिका निभा चुके हैं।

इस मामले में दोनों प्रमुख अभियंताओं के साथ ही विभाग के वरिष्ठ स्टाफ अफसर (ई-2) शैलेन्द्र कुमार यादव, प्रशासनिक अधिकारी व्यवस्थापन ‘घ’ वर्ग पंकज दीक्षित और प्रधान सहायक व्यवस्थापन ‘घ’ वर्ग संजय कुमार चौरसिया को भी निलंबित किया गया है। तबादलों में गंभीर अनियमितताओं को लेकर अब तक छह कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

Also Read: UP: आजम खान से मौलाना मोहम्मद अली जौहर शोध संस्थान वापस लेगी योगी सरकार, संयुक्त निदेशक पर होगी कार्रवाई

वहीं, इससे पहले सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने बड़ा एक्शन लेते हुए लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद के ओएसडी अनिल कुमार पांडेय को हटा दिया था। राज्य सरकार ने पांडेय को तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त करते हुए उन्हें केंद्र सरकार वापस भेज दिया है। उनके विरुद्ध सतर्कता जांच और अनुशासनिक कार्यवाही करने की संस्तुति भी की है।

लोक निर्माण विभाग में अवर अभियंताओं से लेकर अधिशासी अभियंताओं के तबादलों में अनियमितताओं की शिकायतें हुई थीं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गठित जांच समिति ने पाया है कि अभियंताओं के तबादलों में भेदभाव किया गया है। समिति ने कई स्थानांतरित अभियंताओं के नाम लिखकर बताया है कि उनके तबादलों में अनियमितता बरती गई।

Also Read: योगी कैबिनेट बैठक में 55 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, 100 शोधार्थियों को हर महीने मिलेंगे 20 हजार रुपए, 18 नई नगर पंचायतों का होगा गठन

प्रमुख अभियंता (विकास) एवं विभागाध्यक्ष के पास अधिशासी अभियंता और उससे उच्च स्तर के अभियंताओं के अधिष्ठान की जिम्मेदारी होती है। विभागाध्यक्ष होने के नाते मनोज कुमार गुप्ता को अनियमितताओं के लिए शीर्ष स्तर पर दोषी पाया गया है। जांच समिति ने पाया है कि विभागाध्यक्ष होने के नाते समग्र रूप से उनका दायित्व यह सुनिश्चित करना था कि तबादले शासन की स्थानांतरण नीति के अनुसार हों लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

वहीं प्रमुख अभियंता (परिकल्प एवं नियोजन) के पास अवर अभियंताओं के अधिष्ठान का दायित्व होता है। प्रमुख अभियंता (परिकल्प एवं नियोजन) के वरिष्ठ स्टाफ अफसर होने के नाते शैलेंद्र कुमार यादव भी इस कड़ी में शामिल माने गए। जांच समिति ने अपनी छानबीन में यह भी पाया कि प्रधान सहायक संजय चौरसिया अपने पटल पर 12 वर्ष पूरे करने की वजह से एक जून 2022 को दूसरी जगह स्थानांतरित कर दिये गए लेकिन वह अपने पूर्व पटल पर बने रहे और उन्होंने तबादलों में गंभीर अनियमितताएं कीं। समिति ने पंकज दीक्षित को भी तबादलों में गंभीर अनियमितताओं का दोषी पाया है।

Also Read: UP: अगले साल जनवरी में होगा ‘ग्लोबल इनवेस्टर समिट’ का आयोजन, CM योगी ने कहा- इस बार 10 लाख करोड़ के निवेश का लक्ष्य

गौरतलब है कि लोक निर्माण विभाग में हुए तबादलों में गड़बड़ियां उजागर होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कृषि उत्पादन आयुक्त मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में दो सदस्यीय जांच समिति गठित की थी। समिति की ओर से अपनी जांच रिपोर्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपे जाने के बाद से कार्रवाई का सिलसिला चालू हो गया है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )