उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के राज्यपाल रह चुके कांग्रेस नेता अजीज कुरैशी (Aziz Qureshi) के विवादित बयान का वीडियो सशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अजीज कुरैशी ने कहा है कि कांग्रेस के कुछ लोग हिंदुत्व की धार्मिक यात्राओं की बात करते हैं। गंगा मैया की जय, नर्मदा मैया की जय के नारे लगाते हैं। यह बड़े शर्म की बात है, डूब मरने की बात है।
मुसलमान आपका गुलाम नहीं
अजीज कुरैशी ने कहा कि मुझे कांग्रेस से निकालना हो तो निकाल देना, लेकिन पार्टी दफ्तर में मूर्तियां बिठाना डूब मरने की बात है। मुझे कोई डर नहीं, निकाल देना पार्टी से। नेहरू के वारिस कांग्रेस के लोग आज धार्मिक यात्राएं निकालते हैं। गंगा मैया की जय बोलते हैं, गर्व से कहो मैं हिंदू हूं, पीसीसी के दफ्तर में मूर्तियां बिठाते हैं, ये डूब मरने की बात है।
पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी आगे कहा कि देश की सभी पार्टियां, जिसमें कांग्रेस भी शामिल है। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि वह अच्छी तरह समझ लें कि मुसलमान आपका गुलाम नहीं है। मुसलमान क्यों वोट दे आपको, नौकरी आप देते नहीं, पुलिस, सेना और नेवी में आप लेते नहीं फिर क्यों वोट दे मुसलमान आपको।
कांग्रेस के धार्मिक कार्य पर जताया ऐतराज
उन्होंने कहा कि 22 करोड़ मुसलमान में से अगर 1-2 करोड़ मर भी जाएं तो कोई हर्ज नहीं। जब पानी हद से गुजर जाएगा तो मुसलमानों ने हाथों में चूड़ियां नहीं पहन रखी हैं। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि मैं अपने बयान पर काम हूं। उन्होंने कहा कि मैंने इसलिए कहा है क्योंकि देश में मुसलमान खौफ के साए में जी रहा है। मुसलमानों को डराया-धमकाया जा रहा है।
Also Read: प्रयागराज: ऋचा सिंह ने सपा नेता मनीष जगन अग्रवाल के खिलाफ दर्ज कराई FIR, गिरफ्तार करने की मांग
कांग्रेस के धार्मिक कार्यों को लेकर अजीज कुरैशी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बीच-बीच में हिंदुत्व की बात करने लगती है, जो गलत है। जैसे कांग्रेस दफ्तर में पूजा हो, मूर्तियां स्थापित हों, जय श्रीराम के नारे लगें, यह नेहरू के ख्वाब का मर्डर करना है। कांग्रेस सेक्युलर पार्टी है, लेकिन कुछ लोग हैं जो इससे हटने की कोशिश कर रहे हैं, उनको रोकने में लगा हूं।
डर के साए में जी रहे मुस्लिम
उन्होंने कहा कि इस मुल्क में पहले कभी नहीं हुआ कि पीएम और गृहमंत्री के भाषणों से लोग डरें और मैं तो बोल रहा हूं कि भारत में मुस्लिम Shadow of Death में जी रहा है। बुलडोजर जो चल रहे हैं घरों पर या जो एनकाउंटर हो रहे हैं। मैं नहीं बोल रहा कि सिर्फ मुस्लिमों पर हो रहा है, लेकिन कार्रवाई का जो रेशियो है वो इनको एंटी मुस्लिम दिखाता है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )