UP को मिली 115 एक्सप्रेस बसों की सौगात, CM योगी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, परिवहन विभाग के 50 साल पूरे होने पर दी बधाई

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने शनिवार को राजधानी लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर आयोजित कार्यक्रम में 115 एक्सप्रेस बसों 115 Express Buses) व साधारण बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। इस अवसर पर सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के 50 साल पूरे होने पर विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों को बधाई भी दी है।

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारा लक्ष्य प्रदेश के एक लाख राजस्व गांवों को बस सेवा से जोड़ने का है। दस साल पुरानी बसों को स्क्रैप करके नई तैयार की जाएं।

उन्होंने निर्देश दिया कि परिवहन विभाग पर्यटन और राजस्व विभाग के साथ मिलकर ढाबे और होटल खुलवाने की योजना बनाए। इससे हजारों नौजवानों को रोजगार मिलेगा। स्वास्थ्य विभाग से चालक और परिचालकों के फिटनेस टेस्ट कराने का एमओयू करे।

Also Read: UP: मुख्यमंत्री योगी के नाम एक और खास उपलब्धि, मुलायम-अखिलेश से लेकर मायावती तक को पछाड़ा

सीएम योगी ने राजधानी एक्सप्रेस बसों और साधारण बसों को झंडी दिखाकर रवाना करने के साथ ही परिवहन निगम के 50 वर्ष पूरे होने पर लोगो का अनावरण किया। इसके साथ ही उन्होंने यूपी राही मोबाइल एप और पैसेंजर फीडबैक एप लांच किया। उन्होंने डाक विभाग की ओर से जारी स्पेशल कवर का अनावरण भी किया।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )