Good News: दीपावली से पहले UP में सरकारी कर्मचारियों को मिल सकता है बोनस, महंगाई भत्ता भी बढ़ा सकती है योगी सरकार

केंद्र के बाद अब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) भी अपने कर्मचारियों को दीपावली पर बोनस (Bonus on Diwali) का तोहफा दे सकती है। इसको लेकर सरकार के स्तर पर तैयारी की जा रही है। वहीं, महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) बढ़ाने की भी घोषणा की जा सकती है।

14 लाख कर्मचारियों को होगा लाभ

सूत्रों ने बताया कि दशहरा के बाद बोनस देने और महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा की जा सकती है। इससे संबंधित फाइल मंजूरी के लिए जल्द मुख्यमंत्री के सामने रखी जाएगी। सीएम से मंजूरी मिलने के बाद दीपावली से पहल अराजपत्रित कर्मचारियों को बोनस दिया जा सकता है।

Also Read: आज गोरखपुर में लगेगी संतों की अदालत, दंडाधिकारी बन CM योगी सुलझाएंगे विवाद, जानिए क्या है परंपरा

इससे लगभग 14 लाख कर्मचारियों को लाभ होगा। सूत्रों का यह भी कहना है कि बोनस के अलावा सभी राज्यकर्मियों व शिक्षकों को भी महंगाई भत्ता भत्ता बढ़ाकर देने की घोषणा की जा सकती है। इस संबंध जल्द ही आदेश जारी किए जाएंगे।

बढ़ सकता है 4 फीसदी महंगाई भत्ता 

दरअसल, हाल ही में केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को बोनस देने के साथ ही बढ़ी दर से महंगाई भत्ता देने की घोषणा की है। इसी आधार पर राज्य सरकार भी बोनस दे सकती है। विभागीय सूत्रों की मानें तो सरकार अगर महंगाई भत्ता और महंगाई राहत भत्ता में चार फीसदी तक की बढ़ोतरी करती है तो सरकारी खजाने पर हर महीने 300 करोड़ रुपये अधिक का व्ययभार बढ़ेगा।

Also Read: मातृ शक्ति के सशक्तिकरण पर सदैव रहा है सनातन का जोर, सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन की अनेक योजनाएं चला रही डबल इंजन सरकार: योगी

वहीं, नियमानुसार केन्द्र द्वारा तय दर के आधार पर ही राज्य में भी अराजपत्रित कर्मचारियों को बोनस दिया जाता है। इस नियम के आधार पर प्रति कर्मचारी को अधिकतम 7000 रुपये तक बोनस मिल सकता है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )