होली के अवसर पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने उज्ज्वला योजना की महिला लाभार्थियों को मुफ्त गैस सिलेंडर देने की घोषणा की है। इस पहल के लिए सरकार ने तीन अरब रुपये की राशि स्वीकृत की है, जिससे लाखों महिलाओं को राहत मिलेगी।
चुनावी वादे को पूरा कर रही सरकार
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत महिला लाभार्थियों को निशुल्क एलपीजी सिलेंडर प्रदान किए गए हैं। भाजपा ने अपने चुनावी संकल्प पत्र में दिवाली और होली पर इन लाभार्थियों को मुफ्त सिलेंडर रिफिल देने का वादा किया था।
Also Read- सीएम योगी का काशी दौरा आज, विकास कार्यों और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की करेंगे समीक्षा
पहले दिवाली और अब होली पर भी राहत
बीते वर्ष दिवाली पर योगी सरकार ने यह वादा पूरा करते हुए सिलेंडर वितरित किए थे। अब एक बार फिर होली के अवसर पर भी उज्ज्वला योजना की 1.85 करोड़ से अधिक लाभार्थी महिलाएं इस योजना का लाभ उठा सकेंगी। सरकार का यह निर्णय आम जनता को आर्थिक सहूलियत देने के साथ-साथ ऊर्जा सुरक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।