यूपी सरकार की नई योजना, हर जिले में बनेगा इंप्लायमेंट जोन, रोजगार को मिलेगा बढ़ावा

उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) ने युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने के लिए एक बड़ी योजना की शुरुआत करने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की पहल पर एमएसएमई विभाग ने ‘सरदार वल्लभ भाई पटेल इम्प्लायमेंट जोन’ (Sardar Vallabhbhai Patel Employment Zone) नामक योजना पर काम शुरू कर दिया है। इसके तहत हर जिले में कम से कम 100 एकड़ जमीन चिन्हित कर इंडस्ट्रियल पार्क विकसित किए जाएंगे, जहां उद्योग लगाने के इच्छुक उद्यमियों को सस्ती दरों पर भूमि उपलब्ध कराई जाएगी। इससे स्थानीय युवाओं को उनकी योग्यता और कौशल के अनुसार रोजगार के अवसर मिल सकेंगे।

उद्योग केंद्र होंगे इम्प्लायमेंट जोन के केंद्र में

हर इम्प्लायमेंट जोन के केंद्र में जिला उद्योग कार्यालय स्थापित किया जाएगा। जिन जिलों में पहले से उद्योग केंद्र संचालित हैं, उन्हें भी इन जोन में स्थानांतरित किया जाएगा। इन कार्यालयों से उद्यमियों को उद्योग लगाने में मदद मिलेगी और निवेश से जुड़ी तमाम समस्याओं का समाधान यहीं से किया जाएगा। खासतौर पर पूर्वांचल के जिलों को इस योजना से अधिक लाभ होने की संभावना है, जहां अभी तक औद्योगिक विकास सीमित है।

Also Read- CM योगी की नीतियों का असर, देश में दूसरी सबसे तेज बढ़ती अर्थव्यवस्था वाला राज्य बना UP

31 अक्तूबर को हो सकती है योजना की शुरुआत

यह योजना 31 अक्तूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर शुरू की जा सकती है। फिलहाल एमएसएमई विभाग इस योजना का प्रस्तुतीकरण मुख्यमंत्री के समक्ष करने की तैयारी में है और अगले दो महीने के भीतर इसे धरातल पर उतारने की योजना है। पहले चरण में उन्हीं जिलों को प्राथमिकता दी जाएगी जहां फिलहाल कोई औद्योगिक पार्क मौजूद नहीं है, ताकि वहां रोजगार के नए अवसर पैदा किए जा सकें।

ट्रेड शो में लॉन्च हो सकती हैं नई उद्योग नीतियां

सितंबर में नोएडा में आयोजित होने वाले उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो में राज्य की औद्योगिक, सांस्कृतिक और आर्थिक ताकत का प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर सरकार कई नई उद्योग प्रोत्साहन योजनाएं, एमएसएमई वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम, स्टार्टअप्स के लिए सब्सिडी योजनाएं और निर्यात बढ़ाने के लिए विशेष स्कीम्स लॉन्च कर सकती है। इसके साथ ही महिला उद्यमिता को प्रोत्साहित करने और नवाचार को सहयोग देने के लिए भी घोषणाएं होने की संभावना है, जिससे उत्तर प्रदेश को ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में स्थापित किया जा सके।

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)