‘यूपी को बेईमान पार्टियों ने बीमारू स्टेट बनाया…’, सीएम योगी आदित्यनाथ का विपक्ष पर हमला

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बुधवार को लोकभवन (Lok Bhawan) में विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश कभी बीमारू राज्य नहीं था, लेकिन भ्रष्ट और बेईमान राजनीतिक दलों ने इसे उस स्थिति में पहुंचाया। सीएम ने आरोप लगाया कि 2017 से पहले नियुक्तियों में भारी भ्रष्टाचार और बंदरबांट होती थी, जिससे योग्य उम्मीदवारों को अवसर नहीं मिलते थे। उन्होंने यह भी बताया कि 1947 से 1960 तक उत्तर प्रदेश देश का अग्रणी राज्य था, जिसका राष्ट्रीय योगदान 14% से अधिक था, लेकिन 1990 के बाद यह तेजी से गिरकर 8% से नीचे आ गया।

पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया की उपलब्धि

मुख्यमंत्री योगी उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित 2,425 मुख्य सेविकाओं और 13 फार्मासिस्टों को नियुक्ति पत्र वितरण किया। इस दौरान उन्होंने पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया की सराहना की और कहा कि अब नियुक्तियां योग्यता के आधार पर हो रही हैं। उन्होंने कहा कि यूपी में अब खाद्यान्न उत्पादन, इंफ्रास्ट्रक्चर और निवेश के क्षेत्र में सुधार हुआ है। पहले युवा रोज़गार के लिए राज्य से बाहर जाते थे और वहां पहचान का संकट झेलते थे, लेकिन अब स्थिति में बदलाव आ रहा है।

Also Read- ‘हमारी सरकार में सभी सुरक्षित, केवल दंगाई असुरक्षित…’, संभल में भड़के CM योगी

शिक्षा और बाल विकास पर फोकस

सीएम योगी ने स्कूल मर्जर पर विपक्ष के विरोध को ‘नकारात्मक राजनीति’ करार दिया। उन्होंने कहा कि छात्र-शिक्षक अनुपात को सुधारने और जर्जर स्कूल भवनों को शिफ्ट करना राष्ट्रीय शिक्षा नीति का हिस्सा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि खाली पड़े विद्यालयों में अब प्री-प्राइमरी और बाल वाटिकाएं चलाई जाएंगी, जिनमें बच्चों का मानसिक और सामाजिक विकास होगा। इस समय प्रदेश में 5000 बाल वाटिकाएं सफलतापूर्वक संचालित की जा रही हैं।

आंगनबाड़ी सेवाओं का विस्तार और कायाकल्प

मुख्यमंत्री ने बाल विकास एवं पोषण विभाग की उपलब्धियों को साझा करते हुए बताया कि इस वर्ष 19,424 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, 3,000 सहायिकाओं का प्रमोशन हुआ है और 22,290 मिनी आंगनबाड़ियों को मुख्य आंगनबाड़ी केंद्रों में
बदला गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 1.9 लाख आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और उतनी ही सहायिकाओं के पद स्वीकृत हैं। ऑपरेशन कायाकल्प के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों का व्यापक रूप से पुनरुद्धार हुआ है, जिससे महिला और बाल विकास को नई दिशा मिल रही है। मुख्यमंत्री ने नियुक्त लाभार्थियों से कहा कि वे सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करें ताकि प्रदेश को सशक्त बनाया जा सके।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते है