Home UP News Kanpur: शर्मनाक! हीट स्ट्रोक से पुलिसकर्मी की उखड़ रहीं थीं सांसें और...

Kanpur: शर्मनाक! हीट स्ट्रोक से पुलिसकर्मी की उखड़ रहीं थीं सांसें और दारोगा बनाता रहा वीडियो, तोड़ा दम

Kanpur: इंसानियत दिन प्रतिदिन मरती जा रही है ? ऐसा हम नहीं कह रहे उत्तर प्रदेश से एक ऐसी घटना सामने आ रही है जिसे ये सोचने पर मज़बूर कर दिया है कि क्या एक इंसान के रूप में हम हर रोज मर रहे हैं?. मामला यूपी के कानपुर का है जहां एक भीषण गर्मी में ड्यूटी कर रहा एक पुलिसकर्मी हीट वेव के चलते गश खाकर गिर पड़ा उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी वहीं पास में खड़ा दारोगा उसे अस्पताल ले जाने के बजाय उसका वीडियो बनाता रहा. समय पर इलाज न मिलने के चलते पुलिसकर्मी की मौत हो गई वहीं इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसे लेकर लो सवाल खड़े कर रहे हैं.

दरअसल, पुलिस लाइन में तैनात झांसी के रहने वाले हेड कांस्टेबल बृज किशोर सिंह मंगलवार (18 जून) की सुबह तीन दिन की छुट्टी लेकर अपने घर झांसी जा रहे थे. स्टेशन के बाहर ही चक्कर खाकर वह जमीन पर गिर पड़े जिसके बाद वहां तैनात दरोगा उनके पास आये और उनकी वीडियो बनाने लगा. कुछ देर बाद ब्रजकिशोर को पास के एक निजी हॉस्पिटल मले जाया गया, जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो हो गई.

वायरल वीडियो देखकर अब लोग सोशल मीडिया पर गुस्से में हैं. कुछ कहते हैं कि जो वीडियो बना रहे हैं, उन पर हत्या का केस दर्ज होना चाहिए. कुछ लोगों की राय है कि संबंधित पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया जाए. कुछ कलियुग की दुहाई दे रहे हैं. सच तो यह है कि कमोबेश ऐसी हर घटना पर इसी तरह की टिप्पणियां आती हैं.

Also Read: मेरठ: SSP रोहित सिंह सजवाण की बड़ी कार्रवाई, 37 कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल लाइन हाजिर, ये है पूरा मामला…

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)

Secured By miniOrange