UP IAS Promotion : 1995 बैच के 5 IAS अफसर बने अपर मुख्य सचिव, देखें पूरी लिस्ट

UP: उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक ढांचे को और सशक्त करने की दिशा में अहम कदम उठाया गया है। राज्य सरकार ने वरिष्ठ अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपते हुए शासन व्यवस्था में अनुभव और नेतृत्व को प्राथमिकता दी है। इस बदलाव को प्रशासनिक कार्यप्रणाली को अधिक प्रभावी बनाने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।

इन IAS अधिकारियों को मिली ACS की जिम्मेदारी

नियुक्ति अनुभाग-5 द्वारा 12 जनवरी 2026 को जारी आदेश के अनुसार, भारतीय प्रशासनिक सेवा के वर्ष 1995 बैच के पांच वरिष्ठ अधिकारियों को अपर मुख्य सचिव (ACS) पद पर पदोन्नत किया गया है। राज्यपाल की मंजूरी के बाद यह प्रोन्नति कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी मानी जाएगी, जिससे शासन में वरिष्ठता और अनुभव का लाभ मिलेगा।

Also Read: UP IAS Transfer: उत्तर प्रदेश में 4 IAS अधिकारियों के तबादले, कुमार प्रशांत को राज्य सूचना आयोग की मिली जिम्मेदारी

केंद्र में तैनात यूपी कैडर अफसरों को भी मिला प्रमोशन

इसी क्रम में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत उत्तर प्रदेश कैडर के IAS अधिकारी भुवनेश कुमार, मृत्युंजय कुमार नारायण और संतोष कुमार यादव को भी महत्वपूर्ण पदोन्नति मिली है। इन अधिकारियों को प्रमुख सचिव के पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिससे केंद्र और राज्य के बीच प्रशासनिक समन्वय को और मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)