यूपी: पुलिस विभाग की बड़ी लापरवाही, दिवंगत अफसर का कर दिया तबादला, DGP ने मांगी माफ़ी

उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक के कार्मिक/प्रशासन विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. डीजीपी ऑफिस ने दिवंगत अफसर का भी तबादला कर दिया. दरअसल शुक्रवार को डीजीपी ऑफिस से जो तबादला आदेश जारी किया गया उसमें उनका भी नाम शामिल है. आदेश में दिवंगत डिप्टी एसपी सत्यनारायण का स्थानांतरण अयोध्या के अभिसूचना मुख्यालय में किया गया है. तबादला सूची में दिवंगत अधिकारी का नाम शामिल होने की जानकारी के बाद डीजीपी मुख्यालय में हड़कंप मच गया.

 

Also Read: खुलासा: आगरा में सिपाहियों संग मिलकर महिला ने बनाया ब्लैकमेलिंग रैकेट, गिरफ्तारी का डर दिखाकर बिल्डरों और इंजीनियरों से ऐंठे जा रहे थे पैसे 

 

सूची में शामिल पीपीएस अधिकारी सत्य नारायण सिंह का पिछले महीने देहांत हो चुका है. सत्य नारायण अभिसूचना मुख्यालय में तैनात थे. इससे पहले उनका तबादला अयोध्या किया गया था लेकिन उस वक्त वो कैंसर से पीड़ित होने के चलते अस्पताल में भर्ती थे. पिछले महीने ही उनका निधन हो गया था.

 

 

 

वहीं इस पूरे मामले पर पुलिस महानिदेशक कार्यालय के प्रवक्ता आरके गौतम का कहना है कि सत्यनारायण के निधन की सूचना मुख्यालय को भेजी गई या नहीं, इसकी जानकारी कराई जा रही है. पता लगाया जा रहा है कि यह चूक किस स्तर से हुई है. वहीं, देर रात डीजीपी ऑफिस ने शुद्धि पत्र भी जारी कर दिया. साथ ही डीजीपी ओपी सिंह ने इस चूक की जिम्मेदारी स्वयं लेते हुए ट्वीट कर माफी मांगी है.

 

https://twitter.com/dgpup/status/1083791598310195200

डीजीपी ने अपने  ट्वीट में लिखा कि यह गहरे खेद का विषय है. पुलिस उपाधीक्षक सत्य नारायण सिंह के स्थानांतरण सूची रद्द कर दी गई है. इस तरह की गड़बड़ी अनुचित है और मैं इसके लिए एचओडी के रूप में माफी मांगता हूं.

 

Also Read: यूपी: सिपाही को गोली मारकर चौकी के पास फेंका शव, 21 जनवरी को होनी थी शादी

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )