UP IPS Transfer: उत्तर प्रदेश में 20 IPS अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। शासन ने ये तबादले बुधवार को किए। लखनऊ कमिश्नरेट से अमित वर्मा को हटाया गया, जबकि अपर्णा कुमार को संयुक्त पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया। इसके अलावा, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटकर आई किरन एस को लखनऊ रेंज का पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) बनाया गया है। वही संजीव गुप्ता को ADG लखनऊ नियुक्त किया गया। पीटीएस जालौन में लंबे समय से रहे ज्योति नारायन को प्रयागराज का एडीजी ज़ोन बनाया गया है।
देखें पूरी लिस्ट















































