लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए कांग्रेस ने यूपी में अपनी तैयारी तेज कर दी है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) की तर्ज पर कांग्रेस (Congress) जल्द ही यूपी में परिवर्तन यात्रा की तैयारी कर रही है. कांग्रेस की इस परिवर्तन यात्रा में खुद प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) शामिल हो सकती है. माना जा रहा है कि इसके जरिए प्रियंका एक बार फिर से यूपी में कांग्रेस की कमान संभालते हुए एक्टिव नजर आ सकती हैं.
20 दिसंबर से सहारनपुर से प्रारंभ होगी कांग्रेस की यात्रा मां शकुंभरी देवी के दर्शन करके शुरू यात्रा होगी. यात्रा का नाम यूपी जोड़ो यात्रा होगी. सूत्रों की मानें तो यदि सब कुछ ठीक रहा तो कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा इस महीने के अंत में शुरू की जा सकती है. कांग्रेस ने यूपी में 25 दिनों का कार्यक्रम रखा है. कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा में प्रियंका गांधी भी शामिल हो सकती हैं.
कांग्रेस 20 दिसंबर से अपनी पदयात्रा शुरू करने जा रही है. ये पदयात्रा नौ ज़िलों से होकर गुज़रेगी. कांग्रेस ने 25 दिनों का कार्यक्रम तैयार किया है. यात्रा की शुरुआत सहारनपुर में गंगोह से होगी. इसके बाद बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहाँपुर, लखीमपुर खीरी होते हुए नैमिषारण्य पहुँचेगी. कांग्रेस अपना स्थापना दिवस जनता के बीच में ही मनाएगी.
पिछले दिनों लखनऊ में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की अध्यक्षता में एक बैठक हुई थी, जिसमें यूपी में कांग्रेस के संगठन को मजबूत बनाने के लिए भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर परिवर्तन पदयात्रा निकालने का सुझाव दिया गया था, पार्टी के तमाम अधिकारियों ने इस पर अपनी सहमति जताई थी, जिसके बाद आगामी चुनाव को देखते हुए इसे बेहद अहम माना जा रहा है.
अजय राय ने कहा कि इस पद यात्रा में यूपी कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. इससे पहले हर प्रदेश में कांग्रेस की यात्राएं हो चुकी है लेकिन अब उसकी शुरुआत होने जा रही है. इससे पहले चूंकि यूपी में नगर निगम के चुनाव थे इसलिए यह यात्रा नहीं हो पायी थी लेकिन अब इसको शुरू किया जा रहा है.
कांग्रेस के चीफ ने कहा कि इस यात्रा में केंद्रीय आला कमान का साथ रहेगा. राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खड़गे का भी सहयोग मिलेगा. चुनावी राज्यों में जो हार हुई थी उसको लेकर वहां की लीडरशिप को लेकर मंथन चल रहा है. उसकी समीक्षा चल रही है. पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए अजय राय ने कहा कि जहां तक गठबंधन की बात है तो वो 2024 के आम चुनाव के लिए हुआ है. यह पार्टी का कार्यक्रम है जो पहले नहीं हो पाया था उसको लेकर हम जनता के बीच में जा रहे हैं.
Also Read: हर नागरिक के जीवन में सुरक्षा, समृद्धि और खुशहाली का वाहक है ‘मोदी जी की गारंटी वैन’: योगी
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )


















































