समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के कोरोना वैक्सीन पर दिए गए बयान को लेकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी लगातार हमलावर दिख रही है. अब योगी सरकार में कानून मंत्री ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने सपा चीफ के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव यादव की जिस राजनीति के चलते ऐसा बयान दिया है उसका जवाब वक्त आने पर उन्हें जनता देगी. ब्रजेश पाठक मुरादाबाद में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारियों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे, उस दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने ये बातें कहीं.
ब्रजेश पाठक ने कहा कि सियासी लाभ उठाने के लिए ऐसे बायन अखिलेश यादव की मानसिकता को दर्शाता है. चुनाव आने पर जनता खुद उन्हें जवाब देगी. इसके अलावा मुरादनगर हादसे पर ब्रजेश पाठक ने कहा कि घटना पर मुख्यमंत्री ने कड़ा एक्शन लिया है, संबंधित लोगों पर एफ आईआर (FIR)दर्ज़ कराई गई है. सरकार पीड़ितों के साथ है. सरकार किसी भी लापरवाह अधिकारी, कर्मचारी को बख्शेंगे नहीं. जिन लोगों की लापरवाही की वजह से यह घटना हुई है उन पर आपराधिक मुकदमा दर्ज़ किया गया है. उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.
मुरादाबाद गए कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि अधिवक्ता उन गरीबों के चेहरों पर मुस्कान लाएं जो फीस नहीं दे सकते उनके केस में फीस न लें. गरीबों के चेहरों की मुस्कान ही उनकी फीस है. मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार ने सबका साथ सबका विकास के आधार पर काम किया है. देश का मान बढ़ाया है. मंत्री ने बातचीत में कहा है कि कोविड टीकाकरण को लेकर सरकार की तैयारी हो चुकी है. वहीं इस कार्यक्रम में कानून मंत्री के साथ प्रदेश के पंचायतराज मंत्री भूपेंद्र सिंह, नगर विधायक रितेश गुप्ता, कांठ विधायक राजेश चून्नू भी मौजूद रहे.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )