यूपी लोकसभा उपचुनाव: अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर लगाया बड़ा आरोप, बोले- मतदान केंद्रों पर किया कब्जा, कराई फर्जी वोटिंग

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने गुरुवार को बीजेपी सरकार (BJP Government) पर आजमगढ़ और रामपुर के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha By Election) में सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने मतदान प्रभावित करने के लिए तमाम अवरोध खड़े किए। स्थानीय पुलिस से सपा कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित कराया और बीजेपी के पक्ष में मतदान कराने के लिए दबाव डाला।

सपा चीफ ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग से की गई शिकायतों के बावजूद निर्वाचन मशीनरी कई मतदान केंद्रों पर मूकदर्शक बनी रही। इसके बावजूद मतदाताओं ने भाजपा को हराने का काम किया है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा मतदान में बाधा डाली गई। मतदान केंद्रों पर कब्जा करके फर्जी वोटिंग की गई। कई बूथों पर ईवीएम में खराबी पाई गई।

Also Read: रामपुर लोकसभा उपचुनाव: हिजाब पहनकर फर्जी मतदान करने पहुंची महिला को अफसरों ने पकड़ा, किया पुलिस के हवाले

अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि आजमगढ़ लोकसभा क्षेत्र के मतदान केंदों से एक साजिश के तहत समाजवादी पार्टी के सभी बूथ एजेंटो को बाहर निकाल दिया गया। भाजपा सरकार उपचुनाव में अपनी हार से घबरा गई है। उसने मतदान प्रभावित करने के लिए रामपुर के स्वार विधानसभा क्षेत्र में सत्ता के जोर से मतदाताओं को मतदान करने से रोका।

उन्होंने कहा कि जनरोष की वजह से भाजपा अपनी डूबती नैया देखकर धांधली करने और निष्पक्ष व स्वतंत्र चुनाव को कलंकित करने का प्रयास कर रही है। जनता पर सपा के प्रत्याशियों को भारी मतों से जिताने का भरोसा है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )