UP: नौकरशाही में बड़ा बदलाव, कई IAS अधिकारियों को मिला प्रमोशन, आदेश जारी

UP IAS Officers Promotions List: उत्तर प्रदेश कैडर में कई आईएएस अधिकारियों के प्रोमोशन का आदेश जारी किया गया है। इसके तहत 2001 बैच के चार वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को प्रमुख सचिव के पद पर पदोन्नत किया गया है। यह कदम उनके अनुभव, प्रशासनिक दक्षता और राज्य सरकार की नीति निर्माण में उनके योगदान को मान्यता देने के उद्देश्य से उठाया गया है। वरिष्ठ अधिकारियों के इस स्तर पर प्रमोशन से प्रशासन में स्थिरता और सटीक निर्णय लेने की क्षमता बढ़ाने में मदद मिलेगी।

देखे लिस्ट 

2010 बैच के 12 IAS अधिकारियों का प्रमोशन

साथ ही, 2010 बैच के 12 आईएएस अधिकारियों को सचिव पद पर प्रमोट किया गया है। यह मध्य-स्तरीय प्रशासनिक नेतृत्व को मजबूत करने और विभागीय कार्यों में नए दृष्टिकोण और ऊर्जा लाने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। इनके प्रमोशन से नीति निर्माण और कार्यान्वयन में दक्षता बढ़ाने में मदद मिलेगी और विभिन्न विभागों में संतुलित नेतृत्व सुनिश्चित होगा।

अधिकारियों के लिए वित्तीय सुधार

इसके अतिरिक्त, 2013 बैच के आईएएस अधिकारियों का वेतनमान बढ़ाया गया है। इस कदम से उनके कार्यों का मूल्यांकन और वित्तीय स्थिति में सुधार हुआ है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)