उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री व सुभासपा चीफ ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। वहीं, अब उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय (Ajay Rai) को लेकर अपमानजनक टिप्पणी कर डाली है। ओपी राजभर ने एक सवाल के जवाब में अजय राय पर शोले फिल्म का डायलॉग मारते हुए कहा कि अब तेरा क्या होगा कालिया…।
अब तो चुनाव हो चुके, आगे की तैयारी करें
दरअसल, ओम प्रकाश राजभर से सवाल किया गया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रायबरेली में कहा कि अगर प्रियंका गांधी को वाराणसी से लड़ाया जाता तो पीएम मोदी 2 से 3 लाख वोटों से हार जाते। इस पर राजभर ने कहा कि उन्हें रोका किसने था। अब तो चुनाव हो चुके हैं। अब आगे की तैयारी करें।
वहीं, जब राजभर से कहा गया कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भी यही बात कही थी तो उन्होंने कहा कि अब तेरा क्या होगा कालिया…। बता दें कि अजय राय वाराणसी सीट पर पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़े थे। हालांकि, पीएम मोदी ने इस सीट पर डेढ़ लाख से अधिक वोटों से जीत दर्ज की पर ये जीत उनकी बड़ी नहीं थी जितना कि चुनाव से पहले दावा किया जा रहा था।
बता दें कि लोकसभा चुनाव जीतने के बाद पहली बार सांसद राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका गांधी के साथ बुधवार को रायबरेली पहुंचे। यहां राहुल ने एक के बाद एक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि वाराणसी में प्रधानमंत्री जान बचाकर निकले हैं। अगर प्रियंका वाराणसी से चुनाव लड़ जाती तो प्रधानमंत्री दो से तीन लाख वोटों से चुनाव हार जाते। यह सब अहंकार से नहीं कह रहा हूं। हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री के विजन को जनता ने नकार दिया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)