उत्तर प्रदेश सरकार में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री रघुराज सिंह (Minister Raghuraj Singh) ने होली को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि होली में रंग से बचने के लिए लोग तिरपाल (पॉलिथीन) का हिजाब पहन सकते हैं, जैसे मुस्लिम महिलाएं पहनती हैं। उन्होंने पुरुषों को भी इसी तरह तिरपाल पहनने की सलाह दी ताकि उनकी टोपी और शरीर रंग से बच सके। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा संभव न हो तो बेहतर है कि वे घर पर ही रहें।
एएमयू में मंदिर निर्माण की मांग
मंत्री रघुराज सिंह ने आगे कहा कि होली में व्यवधान डालने वालों के लिए तीन ही रास्ते हैं- जेल जाएं, प्रदेश छोड़ दें या फिर यमराज के पास अपना नाम लिखवा लें। वहीं, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को लेकर मंत्री रघुराज सिंह ने कहा कि एएमयू हिंदुस्तान में है, पाकिस्तान में नहीं। उन्होंने कहा कि एएमयू में मस्जिद है तो वहां मंदिर भी बनाया जाना चाहिए। उन्होंने मंदिर निर्माण के लिए अपनी जमीन-जायदाद बेचकर दान देने की घोषणा भी की।
होली पर नमाज को लेकर बयान
रघुराज सिंह ने कहा कि साल में 52 बार जुमे की नमाज होती है जबकि होली साल में केवल एक दिन मनाई जाती है। ऐसे में अगर नमाज होली के समय हो रही हो तो उसे एक दिन के लिए टाला जा सकता है। उन्होंने सुझाव दिया कि नमाज पढ़ने वालों को रंग से बचने के लिए तिरपाल का हिजाब पहन लेना चाहिए।
Also Read: “कांग्रेस में BJP के ‘गुप्त सिपाही’! राहुल गांधी बोले – 30-40 नेताओं को बाहर कर सकता हूं”
एएमयू प्रशासन को चेतावनी
मंत्री ने कहा कि एएमयू प्रशासन को बहुसंख्यकों की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए और यहां हिंदुस्तान का कानून लागू होता है। उन्होंने कहा कि जो लोग होली में व्यवधान डालने का प्रयास करेंगे उनके लिए जेल या प्रदेश छोड़ने का ही रास्ता होगा।
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं